खेल

FIFA World Cup: मेसी की अर्जेंटीना फाइनल में रोनाल्डो की पुर्तगाल को हराकर बनेगी चैंपियन, सुपर कंप्यूटर की भविष्यवाणी

लंदन। कतर में 20 नवंबर से फुटबॉल वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है। 18 दिसंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 1930 में शुरू हुए टूर्नामेंट का यह 22वां संस्करण होगा। दुनिया के दो दिग्गज फुटबॉलर अर्जेंटीना के लियोनल मेसी और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो का संभवत: यह आखिरी वर्ल्ड कप होगा। दोनों अब तक एक बार भी अपनी टीम को चैंपियन नहीं बना सके हैं। इस बार दोनों के ऊपर सबकी नजरें होंगी।

टूर्नामेंट शुरू होने से 24 दिन पहले वर्ल्ड कप के सुपर-कंप्यूटर ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उसके मुताबिक, इस बार का फाइनल मुकाबला लियोनल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कप्तानी वाली पुर्तगाल के बीच होगा। इस महामुकाबले में अर्जेंटीना की टीम पुर्तगाल को हराकर चैंपियन बनेगी। मेसी अपने करियर के आखिरी वर्ल्ड कप में पहली बार चैंपियन बनेंगे।

बीसीए रिसर्च ने सुपर-कंप्यूटर के जरिए यह प्रयोग किया है। उपलब्ध डाटा के आधार पर सुपर-कंप्यूटर ने अर्जेंटीना के जीतने की भविष्यवाणी की है। अगर यह सही साबित होता है तो रोनाल्डो अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी मेसी के खिलाफ खिताबी मुकाबले में हार जाएंगे। पुर्तगाल कभी भी वर्ल्ड कप फाइनल में नहीं पहुंचा है, लेकिन भविष्यवाणी के मुताबिक इस बार मैनेजर फर्नांडो सैंतोस की टीम यह उपलब्धि हासिल कर लेगी।


इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचेगा
सुपर-कंप्यूटर के मुताबिक, इंग्लैंड की टीम एक बार फिर से सेमीफाइनल में पहुंचेगी। इस बार इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट में पुर्तगाल के हाथों हार का सामना करना पड़ेगा। पिछली बार उसे क्रोएशिया ने हरा दिया था। बता दें कि 2006 में पुर्तगाल ने इंग्लैंड को क्वार्टरफाइनल में पेनल्टी शूटआउट में ही हराया था।

भविष्यवाणी के अनुसार, इंग्लैड की टीम ग्रुप-बी में ईरान, वेल्स और अमेरिका को पछाड़कर शीर्ष पर रहेगी। उसके ईरान के खिलाफ पहले मैच को जीतने की संभावना 84 फीसदी है। वहीं, अमेरिका के खिलाफ यह आंकड़ा 54 फीसदी और वेल्स के खिलाफ 77 फीसदी है। इंग्लैंड की टीम प्री-क्वार्टरफाइनल में सेनेगल और क्वार्टरफाइनल में मैक्सिको से भिड़ेगी।

फ्रांस को हराएगा अर्जेंटीना
मौजूदा चैंपियन फ्रांस की बात करें तो सुपर-कंप्यूटर के मुताबिक वह ग्रुप-डी में दूसरे स्थान पर रहेगी। प्री-क्वार्टरफाइनल में उसका मुकाबला एक बार फिर से अर्जेंटीना से होगा, लेकिन इस बार वह हार जाएगा। पिछली बार अर्जेंटीना की टीम फ्रांस से ही प्री-क्वार्टरफाइनल में हारी थी।

Share:

Next Post

भारत निर्वाचन आयोग की खास पहल चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए

Thu Nov 3 , 2022
भोपाल । चुनाव में (In Elections) दिव्यांग मतदाताओं की भी हिस्सेदारी (The Share of Divyang Voters) बढ़ाने के लिए (To Increase) भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) खास पहल (Special Initiative) के तहत मध्यप्रदेश सहित सभी प्रदेशों (All the States Including Madhya Pradesh) के पीडब्ल्यूडी आइकॉन (दिव्यांग मतदाता) (PWD Icon [Divyang Voter]) और उनके […]