देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मार्च में ही भोपाल-ग्वालियर में चली लू, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

भोपाल। मध्य प्रदेश में तापमान (Temperature in Madhya Pradesh) बढ़ने लगा है। उमस और गर्मी ने अभी से बेहाल कर दिया है। राजधानी भोपाल में मंगलवार सुबह से ही तेज धूप निकली है। आद्रता का स्तर कम होने से लोगों को गर्मी ज्यादा महसूस हो रही है। वहीं होली के दिन सोमवार को भी गर्मी ने इंदौर में अपना असर दिखाया। राजधानी भोपाल में होली के दिन लू चली। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार गर्मी के तेवर तीखे रहने के आसार है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला (Senior Meteorologist Ajay Shukla) ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सीजन में मार्च में पहली बार इंदौर में दिन का तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक 40.2 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार को भी मौसम विभाग ने लू को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। इंदौर में मंगलवार को अधिकतम तापमान सोमवार के मुकाबले एक से डेढ़ डिग्री ज्यादा रहने की संभावना है।


मौसम विभाग द्वारा इंदौर में मंगलवार को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इंदौर में सोमवार को 12:00 बजे के बाद से पश्चिमी हवाएं अधिकतम 18 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चली। प्रदेश में भोपाल ग्वालियर, जबलपुर, सतना, रीवा सागर, दमोह,धार, गुना, रतलाम उमरिया और छतरपुर में तो लूं चली। ग्वालियर में दिन का तापमान सामान्य से 6 डिग्री अधिक रहा। भोपाल और जबलपुर में दिल का तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक रहा। इसके अलावा खजुराहो और नौगांव में भी दिन का तापमान सामान्य से 6 डिग्री अधिक दर्ज किया गया।

 

Share:

Next Post

कलेक्टर के रूप में मनीष सिंह का एक साल पूरा, छोड़ी अलग छाप

Tue Mar 30 , 2021
पहले स्वच्छता में सिरमौर बनाया… अब सुरक्षा का बीड़ा उठाया इन्दौर, राजेश ज्वेल।  कलेक्टर ((Collector) के रूप में मनीषसिंह (Manish Singh) का एक साल पूरा हो गया… इन्दौर में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके मनीषसिंह (Manish Singh) को जहां पहले शहर को स्वच्छता में सिरमौर बनाने का श्रेय जाता है, वहीं अब इंदौर को […]