देश

दिल्ली में सोमवार से 100 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगी metro and buses

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली को लंबे लॉकडाउन (Delhi’s long lockdown) के बाद अब बड़ी राहत मिलने वाली है। सोमवार, 26 जुलाई, सुबह पांच बजे से दिल्ली (Delhi) में मेट्रो और बसों को 100 प्रतिशत क्षमता (100 percent capacity to metro and buses) के साथ संचालित करने की अनुमति दे दी गई है।


इसके साथ ही दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करेंगे। इसी क्रम में शादी और अंतिम यात्रा में अब अधिकतम 100 लोग शामिल हो सकेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर भारत ने बढ़ाए 15 हजार और सैनिक

Sun Jul 25 , 2021
– चीनियों की किसी भी आक्रामकता या दुस्साहस के संभावित प्रयास से निपटने की तैयारी में जुटी सेना नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) की स्थिति पर भारत और चीन के बीच (between India and China) जल्द ही 12वें दौर की वार्ता होने की चर्चा के बीच एलएसी पर चीनी आक्रमण का मुकाबला (Countering Chinese […]