img-fluid

नवम्बर अंत तक तैयार होंगे मालवीय नगर चौराहे तक के मेट्रो स्टेशन

October 10, 2025

  • सफल ट्रायल के बाद अब बचे हुए सिविल वर्क में आएगी तेजी, सिग्नलिंग का काम भी होगा पूरा, दिसम्बर में आएगी सुरक्षा मापदण्डों को जांचने वाली टीम

इंदौर। मेट्रो प्रोजेक्ट का काम एलिवेटेड कॉरिडोर पर तो तेजी से चल रहा है, अंडरग्राउंड रुट का मामला अवश्य अभी भी उलझा हुआ है। खासकर खजराना चौराहा के बाद से। कल मेट्रो कॉर्पोरेशन ने गांधी नगर से मालवीय नगर चौराहा तक सफल ट्रायल रन भी किया और अब इस 17 किलोमीटर के ट्रैक को व्यवसायिक संचालन के लिए तैयार किया जा रहा है।

नवम्बर अंत तक मालवीय नगर चौराहा तक के स्टेशनों को तैयार कर लिया जाएगा, जिनमें कुछ सिविल वर्क के साथ सिग्रलिंग के काम भी अभी चल रहे हैं और उसके पश्चात सुरक्षा जांच की प्रक्रिया भी सम्पन्न होगी, जिसके लिए मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त यानी सीएमआरएस की टीम भी इंदौर आएगी, जो संचालन, गति, इमरजेंसी ब्रैक सहित अन्य सुरक्षा मानकों की जांच करेगी और इस जांच के पूरी होने तथा सीएमआरएस की मंजूरी मिलने के बाद ही मेट्रो का व्यवसायिक संचालन गांधी नगर से लेकर मालवीय नगर चौराहा यानी रेडिसन तक शुरू किया जा सकेगा।


अभी वर्तमान में जो 6 किलोमीटर के कॉरिडोर पर व्यवसायिक संचालन चल रहा है उसके लिए भी सीएमआरएस ने सुरक्षा ऑडिट किया था और उसकी मंजूरी के बाद ही इंदौर में मेट्रो ट्रेन के व्यवसायिक संचालन की शुरुआत कुछ माह पूर्व हुई थी। मेट्रो कॉर्पोरेशन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि गांधी नगर से लेकर रेडिसन तक 17 किलोमीटर का जो ट्रैक एलिवेटेड का बनाया जा रहा है, उसमें सिविल वर्क तो लगभग पूरा हो चुका है। स्टेशनों का कुछ कार्य बाकी है। इस पूरे ट्रैक पर कुल 16 स्टेशन आ रहे हैं, जिनमें से अधिकांश स्टेशन पूरी तरह से तैयार भी हैं। वहीं कुछ बाद के स्टेशनों में सिविल वर्क का काम शेष रह गया है, जो नवम्बर अंत तक पूरा हो जाएगा और उसके बाद संभवत: दिसम्बर अंत तक मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त की टीम सुरक्षा मानकों की जांच के लिए इंदौर पहुंचेगी।

Share:

  • दीपोत्सव मेंटेनेंस, रोज सुबह-सुबह 2 से 3 घंटे बत्ती रहेगी गुल

    Fri Oct 10 , 2025
    इंदौर। लगातार बारिश से शहर में बिजली खंभों, ट्रांसफार्मरों के आसपास पेड़ों की डालियां, लताएं काफी बढ़ गई हैं, जिससे फाल्ट का खतरा बन रहा है। बिजली कंपनी ने दीपावली से पहले मेंटेनेंस शुरू कर दिया है, इसलिए शहर के कई क्षेत्रों में सुबह-सुबह दो से तीन घटे शटडाउन रहेगा, यानी बत्ती गुल रहेगी। दीपावली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved