img-fluid

न्यूयॉर्क में ब्रुकलिन ब्रिज से टकराया मेक्सिकन नेवी का जहाज, 277 लोग थे सवार

May 18, 2025

वॉशिंगटन. मेक्सिकन नौसेना (Mexican Navy) का जहाज शनिवार को न्यूयॉर्क (New York) स्थित ब्रुकलिन ब्रिज (Brooklyn Bridge) से टकरा गया. हादसे में कई लोगों को घायल होने की जानकारी सामने आ रही है. ये हादसा तब हुआ जब जहाज ईस्ट रिवर से गुजर रहा था. इसी दौरान जहाज का ऊपरी हिस्सा ब्रिज से टकरा गया. हादसे में कई लोगों के घायल होने की जानकारी भी मिली है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त जहाज में 277 लोग सवार (277 people were on board) थे.



न्यूयॉर्क फायर डिपार्टमेंट के प्रेस डेस्क ने पुष्टि की कि हादसे में चोटों की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं, लेकिन कितने लोग घायल हुए और वे जहाज पर थे या ब्रिज पर, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई.

इस घटना को सोशल मीडिया एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि जहाज का ऊपरी हिस्सा, जिस पर मैक्सिको का हरा, सफेद और लाल रंग का विशाल झंडा लहरा रहा था, वो ब्रुकलिन ब्रिज से टकराकर नीचे गिर जाता है और रगड़ते हुए गुजराता है. इसके बाद जहाज नदी के किनारे की ओर बढ़ता है, जिसे देखकर किनारे पर मौजूद लोगने लगते हैं.

मेक्सिकन नौसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उनका प्रशिक्षण जहाज ‘कुआउटेमोक’ ब्रुकलिन ब्रिज के साथ दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके कारण उसकी यात्रा रोक दी गई है.

नौसेना ने बताया कि नौसेना और स्थानीय अधिकारी कर्मियों और सामग्री की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और सहायता प्रदान की जा रही है.

नौसेना ने अपने बयान में कहा, ‘नौसेना सचिव कर्मियों की सुरक्षा, संचालन में पारदर्शिता और मेक्सिकन नौसेना के भावी अधिकारियों के लिए बेहतरीन ट्रेनिंग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है.’

‘कुआउटेमोक’ एक प्रशिक्षण जहाज है, जो मेक्सिकन नौसेना स्कूल में क्लासेज के बाद कैडेट्स की ट्रेनिंग को पूरा करने के लिए समुद्री यात्रा पर रवाना होता है. नौसेना के अनुसार, इस साल ये शिप 6 अप्रैल को मेक्सिको के पैसिफिक कोस्ट पर स्थित अकापुल्को बंदरगाह से 277 लोगों के साथ रवाना हुआ था.

15 देशों के 22 बंदरगाहों पर रुकने का था कार्यक्रम
बता दें कि इस जहाज का 15 देशों के 22 बंदरगाहों पर रुकने का कार्यक्रम था, जिनमें किंग्सटन (जमैका), हवाना (क्यूबा), कोजुमेल (मैक्सिको) और न्यूयॉर्क शामिल थे. इसके अलावा, यह रेक्याविक (आइसलैंड), बोर्डो, सेंट मालो और डनकर्क (फ्रांस), और एबरडीन (स्कॉटलैंड) जैसे स्थानों पर भी जाने वाला था. कुल 254 दिनों की इस यात्रा में 170 दिन समुद्र में और 84 दिन बंदरगाहों पर बिताने की योजना थी. वहीं, हादसे के बाद स्थानीय और मेक्सिकन अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.

Share:

  • जम्मू-कश्मीर : पुंछ जिले में एलओसी के पास बारूदी सुरंग में हुआ विस्फोट, एक जवान घायल

    Sun May 18 , 2025
    जम्मू । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले (Poonch district) में शनिवार को नियंत्रण रेखा (LoC) के पास बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट (Explosion) में सेना का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार दोपहर दिगवार सेक्टर के अग्रिम क्षेत्र में उस समय बारूदी सुरंग में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved