महू। चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद महू में भडक़ी हिंसा के मामले में चौंकाने वाली बात सामने आ रही है कि यह हिंसा सोची-समझी साजिश थी। गिरफ्तार आरोपियों ने जुलूस के दौरान लोगों को चेतावनी दी थी कि जश्न न मनाएं। यदि जश्न मनाएंगे तो उनका इलाज किया जाएगा। इतना ही नहीं, जुलूस में शामिल लोगों को उकसाने का भी प्रयास किया गया। आरोपियों ने उन्हें गालियां दीं। जब जश्न में शामिल लोगों ने उन्हें गालियां देने से रोका तो उपद्रवियों ने जुलूस पर पथराव कर दिया और हिंसा भडक़ उठी। मामले में पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 40 नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य उपद्रवियों की तलाश जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved