टेक्‍नोलॉजी

Mi 10i स्‍मार्टफोन भारत में 5 जनवरी को जबरदस्‍त फीचर्स के साथ हो सकता है लांच


आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में स्‍मार्टफोन निर्माता कंनिया एक से बढ़कर एक स्‍मार्टफोन लांच कर रही है । चीन की पॉप्युलर स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) अगले हफ्ते 5 जनवरी को भारत में एक धांसू मोबाइल Mi 10i लॉन्च करने वाली है, जिसकी खूबियां काफी जबरदस्त हैं। एमआई 10 सीरीज के इस स्मार्टफोन को कंपनी Pacific Sunrise नाम के एक नए कलर ऑप्शन में भी लॉन्च करेगी, जिसकी झलक mi.com साइट पर दिखी है।

इसके साथ ही एमआई 10आई की बैटरी की जानकारी भी सामने आई है। इससे पहले जो जानकारी सामने आई थी, उसके मुताबिक इस मोबाइल को Blue और Black कलर में लॉन्च किया जाएगा।

5G कनेक्टिविटी के साथ
शाओमी Mi 10i को 5जी कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च करने वाली है। माना जा रहा है कि यह मोबाइल पिछले साल चीन में लॉन्च Redmi Note 9 Pro 5G का रिब्रैंडेड वर्जन है, जिसमें कुछ खास बदलाव किया गया है। ऐसे में ये भी खबर आ रही है कि शाओमी इस फोन को बेहद किफायती दाम में लॉन्च कर सकती है। चीन में इस फोन को 20 हजार रुपये से भी कम कीमत में लॉन्च किया गया था। फिलहाल भारत में एमआई 10 सीरीज के कई मोबाइल्स बिक रहे हैं, जिनमें Mi 10, Mi 10 Pro, Mi 10 Lite, Mi 10 Ultra और Mi 10 Lite Zoom Edition प्रमुख हैं।

खास फीचर्स :
भारत में इस साल लॉन्च होने वाले शाओमी के पहले स्मार्टफोन Mi 10i में 6.67 इंच का full HD+ डिस्प्ले होगा, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल होगा। माना जा रहा है कि इस फोन को120Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही इस मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 750G SoC प्रोसेसर हो सकता है।

कैमरा और बैटरी फीचर्स :
Mi 10i के कैमरे की बात करें तो एमआई 10आई में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वॉड रियर कैमरा सेटअप होगा। इससे साथ ही 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी होगा। Mi 10i को 6GB और 8GB RAM के साथ ही 128 और 256 GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में 4,820mAh की बैटरी लगी होगी।

Share:

Next Post

जानें कैसा हो वॉक का तरीका, किस उम्र में करनी चाहिए कितनी सैर

Sun Jan 3 , 2021
मुंबई। आपने अक्सर हेल्थ एक्सपर्ट्स को सलाह देते हुए सुना होगा कि पूरे दिन में सिर्फ 30 मिनट की वॉकिंग आपके दिल को हेल्दी बनाए रखने के साथ मांसपेशियों में मजबूती, दिल की बिमारी, टाइप 2 मधुमेह, ऑस्टियोपोरोसिस और कई तरह के कैंसर के खतरे को भी कम करने का काम करती है। पर क्या […]