टेक्‍नोलॉजी

Mi 360 Home Security Camera 2K Pro और Mi Smart Clock हुई लांच, ये है फीचर्स


Xiaomi ने यूरोपीय मार्केट में Mi 360 Home Security Camera 2K Pro और Mi Smart Clock लॉन्च कर दी है। Mi 360 होम सिक्यॉरिटी कैमरा 2K Pro में अपग्रेडेड AI है और यह 1,269 पिक्सल पर रिकॉर्डिंग कर सकता है। यह सिक्यॉरिटी ड्यूल नॉइज कैंसलिंग माइक के साथ आता है। मी स्मार्ट क्लॉक में एक कलर टच स्क्रीन है और इसमें डिजिटल फोटो फ्रेम, अलार्म क्लॉक, स्मार्ट असिस्टेंट जैसे फीचर्स भी हैं।

 कीमत
मी 360 होम सिक्यॉरिटी कैमरा 2K Pro की कीमत 59.99 यूरो (करीब 5,400 रुपये) है। यह वाइट कलर बॉडी में आता है। मी स्मार्ट क्लॉक की कीमत 49.99 यूरो (करीब 4,500 रुपये) है और यह वाइट एक्सटीरियर के साथ आता है। शाओमी ने होम सिक्यॉरिटी कैमरा और मी स्मार्ट क्लॉक की उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी है। अभी भारतीय बाजार में इन प्रॉडक्ट्स को रिलीज कराने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।

Mi 360 Home Security Camera 2K Pro फीचर्स
मी 360 होम सिक्यॉरिटी कैमरा 2K प्रो में अपर्चर एफ/1.4 के साथ 6P लेंस दिया गया है। इस कैमरे से 1,296 पिक्सल पर रिकॉर्डिंग की जा सकती है और यह 360-डिग्री पैन-टिल्ट-ज़ूम सपॉर्ट करता है। इसमें 118-डिग्री व्यूइंग ऐंगल है जिससे यह सिंगल फ्रेम में ज्यादा एरिया कवर कर सकता है। मी कैमरा में 940-nm इन्फ्रारेड लाइट सेंसर है जिससे कम रोशनी में साफ रिकॉर्डिंग हो। सिक्यॉरिटी कैमरा टू-वे रियल-टाइम वॉइस कॉलिंग सपॉर्ट करता है और इसमें ड्यूल माइक्रोफोन्स हैं जो कॉल एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए ऐक्टिव नॉइज़ रिडक्शन टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करता है।

Mi 360 Home Security Camera 2K Pro एक प्रिवेसी मोड के साथ आता है। यह ड्यूल-बैंड वाई-फाई सपॉर्ट करता है और बैंडविद व स्टोरेज सेव करने के लिए H.265 एनकोडिंग का इस्तेमाल करता है। सिक्यॉरिटी कैमरा को इनवर्टेड पोजिशन में भी फिट किया जा सकता है।

Mi Smart Clock: स्पेसिफिकेशन्स 
मी स्मार्ट क्लॉक में 3.97 इंच कलर डिस्प्ले है जो टच सपॉर्ट करती है। इसमें इनबिल्ट गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट सपॉर्ट दिया गया है। मी स्मार्ट क्लॉक पर मी 360 होम सिक्यॉरिटी कैमरा 2के प्रो से फुटेज को भी स्ट्रीम किया जा सकता है। इसमें एक सनराइज़ अलार्म फीचर है। इस क्लॉक को डिजिटल फोटो फ्रेम के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Share:

Next Post

OnePlus Band फिटनेस बैंड इन खास फीचर्स के साथ आज होगा भारत में लांच

Mon Jan 11 , 2021
OnePlus ने हाल ही में पुष्टि की थी कंपनी OnePlus Band नाम से एक फिटनेस ट्रैकर बना रही है। कंपनी ने इस फिटनेस ट्रैकर का एक टीजर भी जारी किया था। अब, कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि वनप्लस बैंड 11 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में वनप्लस बैंड को […]