img-fluid

‘वोट बैंक के लिए आरक्षण का दुरुपयोग’, शुभेंदु अधिकारी का ममता सरकार पर गंभीर आरोप

June 18, 2025

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikari) ने बुधवार को ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) सरकार पर वोट बैंक (Vote Bank) की राजनीति (Politics) के लिए आरक्षण नीतियों (Reservation Policies) का दुरुपयोग करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि सरकार सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए आरक्षण की नीतियों का मुसलमानों (Muslims) को खुश करने के लिए इस्तेमाल कर रही है।


सॉल्ट लेक में अन्य पिछड़ा वर्ग संघ की एक सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता अधिकारी ने कहा कि टीएमसी सरकार, नंदीग्राम भूमि आंदोलन के बाद वाम मोर्चे द्वारा शुरू की गई वोट बैंक की राजनीति को आगे बढ़ा रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य मुस्लिम समुदाय का समर्थन हासिल करना है। उन्होंने कहा, “नंदीग्राम भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन के बाद वाम दलों ने बंगाल में मुसलमानों का समर्थन हासिल करने के लिए वोट बैंक की राजनीति शुरू की थी और अब तृणमूल इसे आगे बढ़ा रही है।” अधिकारी ने दावा किया कि एक के बाद एक सत्ताधारी दलों की “वोट बैंक की राजनीति” के कारण राज्य में लोकतंत्र कमजोर होता जा रहा है।

Share:

  • आतंकवाद के खिलाफ अब वैश्विक स्तर पर सख्त कार्रवाई जरूरी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    Wed Jun 18 , 2025
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ (Against Terrorism) वैश्विक स्तर पर (At Global Level) अब सख्त कार्रवाई जरूरी (Strict Action is now necessary) । कनाडा के कनानास्किस में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वैश्विक सुरक्षा पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved