नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikari) ने बुधवार को ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) सरकार पर वोट बैंक (Vote Bank) की राजनीति (Politics) के लिए आरक्षण नीतियों (Reservation Policies) का दुरुपयोग करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि सरकार सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए आरक्षण की नीतियों का मुसलमानों (Muslims) को खुश करने के लिए इस्तेमाल कर रही है।
सॉल्ट लेक में अन्य पिछड़ा वर्ग संघ की एक सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता अधिकारी ने कहा कि टीएमसी सरकार, नंदीग्राम भूमि आंदोलन के बाद वाम मोर्चे द्वारा शुरू की गई वोट बैंक की राजनीति को आगे बढ़ा रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य मुस्लिम समुदाय का समर्थन हासिल करना है। उन्होंने कहा, “नंदीग्राम भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन के बाद वाम दलों ने बंगाल में मुसलमानों का समर्थन हासिल करने के लिए वोट बैंक की राजनीति शुरू की थी और अब तृणमूल इसे आगे बढ़ा रही है।” अधिकारी ने दावा किया कि एक के बाद एक सत्ताधारी दलों की “वोट बैंक की राजनीति” के कारण राज्य में लोकतंत्र कमजोर होता जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved