महिदपुर। जनपद सभागृह में महिदपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक दिनेश जैन बोस ने समस्त विभागों की बैठक बुधवार को ली। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। विधायक ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा आयुष्मान कार्ड में बड़ी समस्या आ रही है, जो पात्र हैं उनका आयुष्मान कार्ड अभी तक नहीं बना हाल ही में हुए एक्सीडेंट के शिकार लोगों का कार्ड बने और उन्हें शासन की ओर से सहायता मिले। विधायक ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी-बड़ी बिल्डिंग तो बना दी, परंतु डॉक्टर नहीं हैं आज भी उन बिल्डिंगों पर ताले लगे हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर तो लगाए जाते हैं लेकिन डॉक्टर नहीं आते लोग परेशान होते रहते हैं जो विकलांग हैं उन्हें इलाज नहीं मिलता। भविष्य में विकलांग शिविर लगे तो सभी को सूचना करें और डॉक्टर की कमी न हो, विकलांग परेशान ना हो इसका प्रचार-प्रसार किया जाए। गवर्मेंट हॉस्पिटल में कोई भी जाँच होती है तो उन्हें प्राइवेट लैब में भेज दिया जाता है, अमीर व्यक्ति तो कहीं भी उपचार करवा सकता है, परंतु गरीब व्यक्ति भटकता रहता है। अच्छे स्वास्थ्य के चक्कर में भटकने के कारण उन्हें अच्छा उपचार नहीं मिल पाता। कस्तूरबा गांधी छात्रावास के संबंध में विधायक दिनेश जैन बोस ने बताया कि वहाँ के बच्चों को खाना सही नहीं मिल रहा, साथ ही वहाँ के बच्चों को डराया जाता है। सुबह का खाना शाम को परोस दिया जाता है। बीएमओ को विधायक ने कहा कि सरकार से आप क्या चाहते हैं, एक व्यक्ति के परिवार के चार-चार मध्यान भोजन समूह चलाए जा रहे हैं। उन्हें बदलने की जरूरत है विधानसभा में जितने भी मध्यान्ह भोजन समूह चल रहे हैं उन्हें चेक किया जाए और जहाँ एक से ज्यादा व्यक्ति चला रहे हैं उन्हें बदला जाए। विद्युत विभाग को लेकर विधायक ने नाराजगी जाहिर की उन्होंने कहा कि अगर आप बिजली बिल वसूलते हैं तो जनप्रतिनिधि को अवगत करवाएं लाइनमैन द्वारा उन्हें परेशान कर उनकी लाइन काट दी जाती है। हम ग्रामीण जनों से संपर्क कर उनके बकाया बिल जमा करवाएँगे लेकिन उन्हें परेशान नहीं किया जाए। इसी प्रकार विधायक ने समस्त विभागों की कमजोरियों के बारे में बताया और उन्हें निर्देशित किया कि इस प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। महिदपुर रोड़ ब्लॉक अध्यक्ष भरत शर्मा, जनपद सदस्य प्रतिनिधि गिरधारी लाल चौहान, शहर अध्यक्ष सगीर बेग, मनोज जोशी एवं विभागीय अधिकारियों ने भी बैठक में भाग लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved