ज़रा हटके

Toilet में बैठकर चलाते हैं Mobile, हो सकती हैं जानलेवा बीमारी

नई दिल्ली । मोबाइल फोन (Mobile Phone) हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जिन्हें एक मिनट भी अपने मोबाइल से दूर रहना पसंद नहीं होता है। मोबाइल पास ना होने पर उन्हें बैचेनी होने लगती है। यहां तक कि कुछ लोगों को ये भी आदत होती है कि वो टॉयलेट में बैठकर फोन चलाते हैं लेकिन ये आदत बहुत खतरनाक है। इससे आप बहुत ज्यादा बीमार हो सकते हैं। अगर आप टॉयलेट (Toilet) में अपने साथ मोबाइल ले जाते हैं तो आप जानलेवा बीमारी (Life Threatening Illness) का शिकार हो सकते हैं। आप और आपका पूरा परिवार खतरनाक बैक्टीरिया (Bacteria) की चपेट में आ सकता है। टॉयलेट में मोबाइल इस्तेमाल करने से आपको बवासीर (Piles) की समस्या आ सकती है। हालांकि बवासीर की समस्या बुजुर्गों के साथ युवाओं में भी अब आम हो गई है।


पाइल्स को हेमोरॉयड्स (Haemorrhoids) भी कहा जाता है। दरअसल ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब आप टॉयलेट मोबाइल में ले जाते हैं तो आप देर तक कमोड पर बैठे रहते हैं और आपको टाइम का पता ही नहीं चलता है क्योंकि आप मोबाइल चलाने में मस्त होते हैं। कुछ लोग टॉयलेट में कमोड पर बैठकर मोबाइल में न्यूज पढ़ते हैं। सोशल मीडिया साइट्स चलाते हैं, वीडियो देखते हैं और चैटिंग करते हैं। टॉयलेट में कमोड पर ज्यादा देर तक बैठने से लोअर रेक्टम (Lower Rectum) और एनस (Anus) की मांसपेशियों पर दबाव बढ़ जाता है, जिससे बवासीर होने का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा टॉयलेट में मोबाइल ले जाने की वजह से आप बैक्टीरिया का शिकार भी हो सकते हैं। टॉयलेट में मौजूद बैक्टीरिया आपके मोबाइल पर चिपक जाते हैं। जब आप टॉयलेट से बाहर आते हैं तो आप अपने हाथों तो धो लेते हैं लेकिन मोबाइल पर चिपके बैक्टीरिया आपके हाथ पर फिर लग जाते हैं। इन बैक्टीरिया की वजह से आपको इंफेक्शन भी हो सकता है।

Share:

Next Post

तेजस्‍वी की शादी पर भड़के मामा साधु, बोले-'वोट चाहिए यादव का और शादी करेंगे क्रिश्चियन से'

Sat Dec 11 , 2021
पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद (RJD supremo Lalu Prasad) के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक क्रिश्चियन लड़की राशेल (married to rachel) के साथ गुरुवार को विवाह किया. बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से शादी करने से पहले राशेल(rachel) का नाम बदलकर राजेश्वरी यादव (Rajeshwari Yadav) रखा गया मगर […]