img-fluid

मोहम्मद शमी के निशाने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड, 14 महीने बाद कमबैक से रच देंगे महाकीर्तिमान

February 04, 2025

डेस्क। भारत और इंग्लैंड T20I सीरीज समाप्त होने के बाद वनडे सीरीज में भिड़ने की तैयारी में जुटे हैं। T20I सीरीज में भारत के हाथों करारी शिकस्त झेलने के बाद इंग्लैंड की टीम वनडे सीरीज में पलटवार करने के लिए बेताब हैं। वहीं, टीम इंडिया की कोशिश 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले वनडे सीरीज में अपनी तैयारियों को दुरुस्त करने की होगी। कुल मिलाकर देखें तो भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज में जबरदस्त रोमांच का मजा मिलने जा रहा है। वनडे सीरीज के जरिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सितारों का इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक होगा। तीनों खिलाड़ी आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलते नजर आए थे। अब करीब एक महीने के बाद तीनों इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं।


रोहित, विराट और बुमराह नहीं बल्कि एक और स्टार खिलाड़ी का कमबैक होने जा रहा है। ये खिलाड़ी 14 महीने से टीम इंडिया से बाहर चल रहा था। अब तक आप समझ ही गए होंगे कि हम भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बात करे रहे हैं। मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी वनडे मैच 19 नवंबर को साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेला था। तब से ही शमी टीम से बाहर चल रहे थे। इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी पसीना बहाया और फिर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया। हालांकि 5 मैचों की T20I सीरीज में शमी को सिर्फ 2 मैच खेलने का मौका मिला और सिर्फ 3 विकेट चटका सके। ये तीनों विकेट भी आखिरी मैच में उस वक्त आए जब टीम इंडिया ने मैच लगभग अपने पाले में कर लिया था।

मोहम्मद शमी के पास अब वनडे सीरीज में खुद को साबित करने का शानदार मौका है क्योंकि इस सीरीज के तुरंत बाद चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई भारतीय टीम में शमी को शामिल किया गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ICC टूर्नामेंट से पहले शमी किस तरह गेंद से प्रदर्शन कर पाते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शमी के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका होगा।

दरअसल, मोहम्मद शमी ने 101 वनडे मैचों की 100 पारियों में 195 विकेट अपने नाम किए हैं। अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले जाने वाले पहले ही वनडे मैच में 5 विकेट निकालने में कामयाब रहते हैं, तो वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज मिचेल स्टार्क की बराबरी कर लेंगे। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने 102 वनडे मैचों की 102 पारियों में 200 विकेट लेने का बड़ा धमाका किया था।

Share:

लक्ष्मीनारायण मंदिर में युवक ने मचाया उत्पात, मां दुर्गा की मूर्ति तोड़ी, पुजारी पर जानलेवा हमला किया

Tue Feb 4 , 2025
मुरैना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां लक्ष्मीनारायण मंदिर (Laxminarayan Temple) में एक युवक (Young Person) ने जमकर उत्पात मचाया है और मां दुर्गा की मूर्ति तोड़कर फेंक दी है। आरोपी युवक ने मंदिर के पुजारी पर भी हमला किया है और उनका सिर फोड़ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved