व्‍यापार

मारुति सुजुकी एस-क्रास का पेट्रोल संस्करण पांच अगस्त को करेंगी लांच

नई दिल्ली। अगस्त 2020 में घरेलू बाजार में पांच नई गाड़ियां लांच होने जा रही है। जुलाई के बाद ये लगातार दूसरा महीना होगा जब कंपनियां अपनी नई गाड़ियों को लॉन्च करेंगी।

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड अपने एस-क्रास का पेट्रोल संस्करण पांच अगस्त बुधवार को लांच करने जा रही है। इसे कंपनी ने फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया था। कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से इसकी लॉन्चिंग में देरी हुई। इसमें मारुति ब्रेजा वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो 103 की पावर और 138 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत पहले आने वाले डीजल मॉडल से कुछ कम रहने की उम्मीद है। नई एस- क्रास की एक्स-शोरूम कीमत 8.50 लाख रखी जा सकती है।

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी किया मोटर्स अपनी तीसरी कार को सात अगस्त को पेश कर रही है। इसमें इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन का फीचर मिलेगा। वैन्यू के बाद यह दूसरी कार होगी, जिसमें यह फीचर ह़ोगा। इसका इंटीरियर भी जबरदस्त होगा। इसमें 10.25 इंच की टच स्क्रीन मिलेगी। इसकी कीमत आठ लाख रुपये से शुरू होगी।

जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा अब प्रीमियम हैचबैक जैज को नए बीएस-6 इंजन के साथ इस महीने के आखिर में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नई जैज में बीएस-6 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च होगी। इसकी शुरुआती कीमत 5.50 लाख रुपये रखी जा सकती है।

मर्सेडीज-बेंज भारतीय बाजार में पहली इलेक्ट्रिक कार मर्सिडीज बेंज इक्यूसी अगस्त में लॉन्च करेगा। हालांकि अगस्त माह के किस तारीख को लांच होगी इसकी घोषणा अभी तक कंपनी ने नहीं की है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 400 किलोमीटर तक चलेगी।

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में रेनॉल्ट डस्टर को नए इंजन के साथ पेश करने के जा रही है। टर्बो-पेट्रोल इंजन के अलावा डस्टर के इस नए मॉडल की डिजाइन में भी हल्के बदलाव देखने को मिलेंगे, जो इसे स्पोर्टी बनाएंगे. रेनो ने पिछले साल ही इसमें डीजल इंजन बंद करने का ऐलान किया था, क्योंकि उसे बीएस-6 मानकों में अपग्रेड करना महंगा साबित हो रहा था। टर्बो-पेट्रोल इंजन वाली रेनॉ डस्टर को अगस्त के आखिर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

उल्लेखनीय है कि करो ना के बाद जुलाई माह में होंडा सिटी, होडा डब्ल्यूआर-वी एमजी हेक्टर प्लस, ह्यूंदै टूसों जैसी शानदार कारें लॉन्च हुईं थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

IPL-2020 का फीवरः 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होगा आयोजन, UAE में खेले जाएंगे मैच

Mon Aug 3 , 2020
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई (UAE) में किया जाएगा. सभी मैच दुबई, शारजाह और अबू धाबी में खेले जाएंगे. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. IPL-2020 संस्करण से जुड़े मुद्दों को लेकर शनिवार देर शाम वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम […]