भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

Pradesh में 1300 से ज्यादा पुलिसकर्मी Corona संक्रमित, 9 लोगों की मौत

  • पुलिस महानिदेशक ने मृतकों को ट्वीट पर दी श्रद्धांजलि

भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona infection) की चपेट में पुलिस के जवान भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं। एक पखवाड़े के भीतर प्रदेश भर में 1300 से ज्यादा पुलिस (Police) जवान कोरोना संक्रमित (Corona infected) हो चुके हैं। जबकि नौ पुलिस (Police) अधिकारी एवं कर्मचारियों की कोरोना (Corona) की वजह से मौत हो चुकी है। पुलिस (Police) महानिदेशक ने ट्वीटर पर मृतकों के फोटो अपलोड कर श्रंद्धाजलि दी है। पुलिस (Police) महानिदेशक ने ट्वीटर पर मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि पुलिस (Police) में उनकी सेवा उत्कृष्ट रही है। मृतकों में रायसेन डीएसबी में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक राकेश रोहा (Rakesh Roha) , देवास में पदस्थ एएसआई अशोक पटेल (ASI Ashok Patel), भोपाल के बागसेवनिया (Baghsewaniya) थाने में पदस्थ उन निरीक्षक कुंजीलाल सेन (Kunjilal Sen) की मौत पिछले 24 घंटे के भीतर हुई है। साथ ही भोपाल यातायात में पदस्थ एएसआई महेन्द्र ठाकुर (ASI Mahendra Thakur), छिंदवाड़ा में एसएएफ (SAF) में पदस्थ आरक्षक बलराम (Balram) एवं गणेश सोनी (Ganesh Soni) , बालाघाट में पदस्थ प्रधान आरक्षक श्यामकिशोर सोनेकर(Shyam Kishore Sonekar) , उज्जैन के घट्टिया थाने में पदस्थ भेरूलाल हाडा (Bherulal Hada) की मौत कोरोना (Corona) की वजह से हुई है।

वीकली ऑफ भी बंद
कमलनाथ सरकार ने पुलिस बल को वीकली अवकाश देने की प्रक्रिया शुरू की थी। कुछ हफ्तों बाद पुलिस का वीकली ऑफ (सप्ताहिक अवकाश) बंद हो गया है। 24 घंटे की ड्यूटी की वजह से पुलिस बल बेहद तनाव के दौर से गुजर रहा है। जनता की सेवा के साथ-साथ पुलिस जवानों को परिवार की जिम्मेदारी भी संभालनी होती है। राज्य सरकार ने कोरोना के चलते सभी सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थित 25 फीसदी कर दी है। जबकि पुलिस में इसका उल्टा है। पुलिस में फील्ड में पदस्थ आरक्षक से लेकर निरीक्षक तक की उपस्थिति 100 फीसदी कर दी है।

एन-95 मास्क एवं फेसशील्ड अनिवार्य: पीएचक्यू
पुलिस जवानों की बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित होने के बाद पुलिस मुख्यालय ने फरमान जारी किया है कि पुलिस का हर जवान एन-95 मास्क एवं फेसशील्ड अनिवार्य रूप से लगाए। गश्त एवं चैकिंग के दौरान पुलिस जवान फेसशील्ड एवं मास्क जरूर लगाएं।

कोरोना काल में पुलिस की अहम भूमिका
कोरोना संक्रमण बढऩे पर सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया जाता है। लॉकडाउन का पालन कराने में पुलिस की अहम भूमिका रहती है। प्रदेश में इन दिनों लॉकडाउन के हालात है। ऐेसे में चिकित्सीय अमले के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं लॉकडाउन का पालन कराने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी पुलिस पर है। पुलिस बल 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहता है। साथ ही भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थान अस्पताल, श्मशान घाट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख बाजार, प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहता है। ऐसे में पुलिस बल के कोरोना संक्रमित होने की ज्यादा संभावना रहती है। खास बात यह है कि कोरोना काल में पुलिस बल को अवकाश भी नहीं मिल रहे हैं।

Share:

Next Post

25 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे राज्य स्तरीय सरकारी कार्यालय

Mon Apr 12 , 2021
जिलों का फैसला कलेक्टर खुद करेंगे, राज्य शासन ने जारी किए आदेश भोपाल। प्रदेश में कोरोना (Corona) के बढ़ते संक्रमण (Infection) और बिगड़ते हालातों के बीच राज्य शासन ने सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति सीमित कर दी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। जिसके अनुसार मंत्रालय (Ministry) […]