देश

बीते 24 घंटे में 20 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले, तीसरी लहर के बाद अब तेजी से बढ़ रहे मरीज


नई दिल्ली। देश में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को 20 हजार से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 47 लोगों ने महामारी के चलते दम तोड़ दिया। तीसरी लहर के बाद पहली बार इतनी संख्या में मरीज मिल रहे हैं। हालांकि, विशेषज्ञों ने किसी नई लहर की आशंका से इनकार किया है। सरकार ने बढ़ते मरीजों को देखते हुए आज से बूस्टर डोज का विशेष अभियान शुरू किया है। यह 18 से 59 साल के लोगों को मुफ्त लगाई जाएगी।

दैनिक संक्रमण दर बीते 24 घंटे में 4.44 फीसदी दर्ज की गई। वहीं, सक्रिय केस में 2997 की बढ़ोतरी हुई और ये बढ़कर 1,39,073 हो गए। शुक्रवार को 20038 नए केस मिले। हालांकि, गुरुवार की तुलना में ये कुछ कम हैं। गुरुवार को 20,139 नए मामले सामने आए थे।


बचाव के उपाय जरूरी, बूस्टर डोज से बढ़ेगी इम्युनिटी
पिछले करीब एक माह से कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। हालांकि, एक दिन में 20 हजार से ज्यादा नए मामले तीसरी लहर के बाद अब सामने आए हैं। यह उतार-चढ़ाव डराने वाला जरूर है, लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इसके कारण किसी और लहर आने की आशंका फिलहाल नहीं के बराबर है। हालांकि, सभी लोगों को कोरोना संक्रमण के जोखिम को ध्यान में रखते हुए बचाव के उपाय करते रहने चाहिए। सरकार ने बढ़ते मरीजों को देखते हुए आज से बूस्टर डोज का विशेष अभियान शुरू किया गया है। यह 18 से 59 साल के लोगों को मुफ्त लगाई जाएगी।

तीसरी या बूस्टर खुराक भी मुफ्त
सरकार ने बूस्टर डोज के लिए हाल ही में टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह की सिफारिश पर दो टीकों के बाद तीसरे या बूस्टर डोज का अंतराल नौ माह से घटाकर छह माह कर दिया है। यानी जिन लोगों को दूसरा टीका लगवाए छह माह हो चुके हैं, वे अब बूस्टर डोल मुफ्त में लगवा सकते हैं। सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर यह खुराक मुफ्त दी जा रही है। इसके पहले भी सरकार ने दो खुराक मुफ्त में लगाई थी।

Share:

Next Post

शिवसेना के विजय साल्वी ने बताया शिंदे और उद्धव ठाकरे को लेकर एक वाक्‍या, भावुक हुए शिवसैनिक

Fri Jul 15 , 2022
मुंबई । शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के साथ मातोश्री (Matoshree) पर चर्चा करते हुए मुझे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) का फोन आया। यह सुनते ही उद्धव ठाकरे दूसरे कमरे में चले गए। जब वे वापस आए तो उन्होंने यह नहीं पूछा कि एकनाथ शिंदे किस बारे में बात कर रहे […]