बड़ी खबर

बाल विवाह के खिलाफ असम में 4000 से ज्यादा मामले दर्ज, CM सरमा बोले- तीन फरवरी से शुरू होगी कार्रवाई

गुवाहाटी। बाल विवाह पर लगाम लगाने के लिए असम सरकार ने कमर कस ली है और इसके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर बताया कि असम सरकार राज्य में बाल विवाह के खतरे को समाप्त करने के अपने संकल्प पर दृढ़ है।


मुख्यमंत्री ने बताया, अब तक असम पुलिस ने राज्य भर में 4,004 मामले दर्ज किए हैं और आने वाले दिनों में और पुलिस कार्रवाई की संभावना है। उन्होंने बताया, सभीा मामलों पर कार्रवाई तीन फरवरी से शुरू होगी। इसलिए सभी से सहयोग की अपील है।

Share:

Next Post

वन विभाग की टीम पर बम से हमला

Thu Feb 2 , 2023
सागर में माफियाओं की दबंगाई सागर। सागर रहली नौरादेही अभ्यारण सिंगपुर रेंज (Nauradehi Sanctuary Singpur Range) में वन माफियाओं पर लगातार हो रही कार्यवाहियों के चलते बौखलाए वन माफियाओं ने कल यहां पहुंची टीम पर बम से हमला कर दिया। यह हमला उस समय किया गया जब सिंगपुर रेंज का वन अमला वन माफियाओं के […]