विदेश

 America में कोरोना से अब तक हो गईं 5.39 लाख से अधिक लोगों की मौत


वाशिंगटन । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (COVID-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका (America) में इसके संक्रमण से अब तक 5.39 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका (America) में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 2.96 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। 


गौरतलब है कि देश में कोरोना टीकाकरण का अभियान भी बड़े पैमाने पर चल रहा है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,39,321 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 2,96,64,440 हो गयी है।

अमेरिका का न्यूयाॅर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयाॅर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 49,262 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 24,076 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 57,165 लोगों की मौत हो चुकी है।

उधर, टेक्सास में इसके कारण 47,025 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 32,598 लोगों की जान गई है। इसके अलावा इलिनॉयस में 23,287, मिशीगन में 16,843, मैसाचुसेट्स में 16,759 जबकि पेंसिल्वेनिया में कोरोना से 24,722 लोगों की मौत हुई है।

Share:

Next Post

Betul: हद हो गई! पुलिस को भी नहीं छोड़ रहे चोर

Fri Mar 19 , 2021
बैतूल। एक बात तो मानना पड़ेगा कि बैतूल (Betul) जिले के चोरों में वाकई में दम है। दम इसलिए क्योंकि चोर पुलिस को भी नहीं बख्श रहे हैं। अभी दो दिन पूर्व ही चोरों ने मुलताई थाने में खड़ी एक बाईक पर हाथ साफ कर दिया था। यह मामला अभी लोगों की जुबां पर ही […]