विदेश

 America में कोरोना से 5.49 लाख से अधिक लोगों की मौत

वाशिंगटन । वैश्विक महामारी (Global Epidemic) कोरोना वायरस corona virus (Covid-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका (America) में इसके संक्रमण से अब तक 5.49 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि देश में कोरोना टीकाकरण (corona vaccination) का अभियान भी बड़े पैमाने पर चल रहा है। बिडेन सरकार इस प्रयास में लगी है कि आगामी माह तक सभी अमेरिकावासियों (Americans) को वैक्‍सीन का डोज (vaccine dose) मिल जाए।

अमेरिका (America) में यह महामारी (Epidemic) विकराल रूप  ले चुकी है और अब तक 3.02 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (John Hopkins University) के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,49,335 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 3,02,62,037 हो गयी है।



अमेरिका का न्यूयाॅर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयाॅर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 50,017 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 24,389 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 58,949 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसके अलावा टेक्सास में इसके कारण 48,093 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 33,178 लोगों की जान गई है। इसके अलावा इलिनॉयस में 23,521, मिशीगन में 17,047, मैसाचुसेट्स में 17,115 जबकि पेंसिल्वेनिया में कोरोना से 24,971 लोगों की मौत हुई है।

Share:

Next Post

होली पर बिग-बी ने साझा की फैमिली फोटो, वायरल

Mon Mar 29 , 2021
मुंबई। देश में आज कोरोना की कड़ी गाइडलाइन के बीच होली (Holi Celebration) का पर्व बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. हालांकि कोरोना (Corona virus) के कारण गलियों में वो धूम नजर नहीं आ रही है, जो पहले हुआ करती थी. लेकिन इसके बाद भी लोगों का उत्साह कम नहीं है. लोग […]