इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

रोजाना शहर में एक हजार से अधिक करते हैं रेड लाइट का उल्लंघन, अब पुलिस घर जाकर वसूल रही है ई-चालान

 

 

इंदौर। यातायात नियम तोडऩे वालों की संख्या भी शहर में कम नहीं है। पुलिस की लगातार चल रही कार्रवाई के दौरान यह बात सामने आई है कि रोजाना शहर में एक हजार से अधिक लोग रेड लाइट का उल्लंघन करते हैं। अब पुलिस इनके घर दस्तक दे रही है और ई-चालान की राशि जमा करवा रही है।



शहर में पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद यातायात उपायुक्त ने नियम तोडऩे वालों के खिलाफ अलग-अलग मुहिम छेड़ रखी है। शहर में रविवार के दिन चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से ई-चालान निकाले गए तो पता चला कि एक ही दिन में 450 से अधिक लोगों ने रेड लाइट का उल्लंघन किया है, जबकि रविवार का दिन था। इन सभी लोगों के ई-चालान बनाने के बाद पुलिस की टीम उनके घरों पर पहुंची और चालान की राशि जमा करवाई। दो साल के पेंडिंग ई-चालान की भी पुलिस अब घर पहुंचकर वसूली कर रही है।
उपायुक्त महेशचंद्र जैन का कहना है कि शहर में रोजाना एक हजार से अधिक लोग रेड लाइट का उल्लंघन करते हैं। इससे ही सबसे अधिक दुर्घटनाएं होती हैं। इसके अलावा लोग वनवे में घुसने के भी आदी हैं। रोजाना तीन सौ से अधिक लोग वनवे का उल्लंघन करते हैं। ये दो प्रमुख कारण हैं, जिसके चलते शहर में दुर्घटनाएं होती हैं। अब पुलिस इस पर विशेष रूप से ध्यान दे रही है और ऐसे सभी स्थानों पर पुलिस की टीम लगाई जा रही है, ताकि लोगों की आदत सुधरे और नियम तोडऩे वालों पर कार्रवाई की जा सके।

Share:

Next Post

मामला स्कीम 59 में सुप्रीम कोर्ट फैसले का, हाईकोर्ट की तय 7 रुपए स्क्वेयर फीटदर को ही रखा कायम, 20 करोड़ का मुआवजा देना पड़ेगा प्राधिकरण को

Thu Jan 20 , 2022
इंदौर। नए भूमि अधिग्रहण कानून में तो जहां दो से चार गुना तक गाइडलाइन (guideline) के मान से मुआवजा  (compensation) देने के प्रावधान हैं, वहीं लैंड पुलिंग एक्ट (land pulling act)  में प्राधिकरण (authority) नकद मुआवजे की बजाय 50 फीसदी जमीन वापस लौटाएगा, लेकिन प्राधिकरण की पुरानी योजनाओं में सैंकड़ों रिफ्रेंस प्रकरण अदालतों में मुआवजा […]