इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सर्वाधिक जांच इन्दौर में, कल 3 हजार जांचें

  • लैब को मिले थे 1387 सैम्पल, निजी लैब और रेपिड टेस्ट भी बढ़े

इन्दौर।पिछले तीन दिनों से कोरोना मरीजों का आंकड़ा 250 के ऊपर ही हैं आर कल फिर 259 मरीज आए। सितम्बर की में ही 506 मरीज मिल चुके हैं जो पूरे प्रदेश में सर्वाधिक हैं। सर्वाधिक जांच भी इन्दौर में हो रही है और पिछले एक सप्ताह से भी जांच का आंकड़ा करीब 3 हजार के आसपास ही आ रहा है।
27 अगस्त से लगातार स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैम्पलिंग कम की जा रही है, ेलेकिन जांच का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, क्योंकि अब पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ों में रेपिड एंटीजन टेस्ट के आंकड़ें भी शमिल किए जा रहे हैं। 31 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग ने एमवाय की लैब को 959 सैम्पल दिए थे और इसके बाद 1 सितम्बर को जो आंकड़ा जारी किया गया वह 2 हजार 975 सैम्पल का था। इसमें से 243 पॉजिटिव निकले थे। वहीं 1 सितम्बर को 1387 सैम्पल दिए गए और कल 2 हजार 997 सैम्पल की जांच रिपोर्ट बताईगई। इसमें 259 पॉजिटिव निकले हैं और 2 हजार 720 नेगेटिव आए हैं। एमजीएम की डीन डॉ. ज्योति बिंदल ने बताया कि पॉजिटिव मरीजों की संख्या में निजी लैब के आंकड़ें और रेपिड एंटीजन टेस्ट भी शामिल किए जा रहे हैं, जिससे ये आंकड़ा बढ़ रहा है। दूसरी ओर पूरे प्रदेश के आंकड़ों को देखा जाए तो इन्दौर में ही सर्वाधिक आंकड़ें आ रहे है और पिछले पांच दिनों से औसतन 3 हजार जांचें प्रतिदिन हो रही है। ये भी बड़ा आंकड़ा है।
कलेक्टोरेट के स्टेशनरी शाखा का प्यून परिवार सहित कोरोना शिकार
कलेक्टोरेट के स्टेशनरी शाखा का चपरासी और उसकी पत्नी तथा बेटा भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे एमटीएच अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके संक्रमित होने से पूरे कलेक्टोरेट में हडक़ंप मच गया है, क्योंकि वह अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों को चाय-पानी पिलाने के साथ ही कागजात लाने-ले जाने का काम करता था। हाल ही में ई-गवर्नेंस विभाग के एक अधिकारी सहित चार कर्मचारी संक्रमित मिल चुके हैं। कलेक्टोरेट में लगातार संक्रमित मरीजों में इजाफा होने से विभाग के अधिकारी दहशत में हैं।
मुख्य गेट पर स्क्रीनिंग के बाद ही इंट्री
एडीएम अजयदेव शर्मा ने अधिकारियों-कर्मचारियों को हिदायत दी है कि सरकार द्वारा कोरोना महामारी रोकने के लिए जो गाइडलाइन जारी की गई है उसका पालन करें। पूरे  को प्रतिदिन सेनिटाइज करने के साथ ही सभी कर्मचारी-अधिकारी मास्क अवश्य पहनें। 2 गज का दूरी का पालन करते हुए ही कार्य करें। आम जनता भी कलेक्टोरेट आती है तो 2 गज दूरी से ही बात करें। गेट पर ही सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है। सभी आने-जाने वालों पर नजर रखते हुए उनकी स्क्रीनिंग करने के बाद ही इंट्री दी जा रही है। अधिकारियों के कैबिन में भी कांच की दीवार लगा दी गई है।
जिला जेल के 6 और प्रहरी संक्रमित, आंकड़ा 75 पर पहुंचा
इंदौर। जिला जेल में 6 कर्मचारी और संक्रमित हो गए हैं। जेल में संक्रमितों का आंकड़ा 75 तक पहुंच गया है। ज्यादातर कैदियों में संक्रमण फैला है। इन सभी को असरावद स्थित अस्थाई जेल में क्वारेंटाइन किया गया है। जेल डीआईजी ने का कहना है कि अचानक कैदियों में संक्रमण क्यों फेल रहा है, इसके बारे में विस्तृत जानकारी ली जा रही है।

Share:

Next Post

सोमवार से शुरू हो जाएगा इंदौर मेट्रो का काम

Thu Sep 3 , 2020
इंदौर। पिछले 5 माह से इंदौर मेट्रो का काम ठप पड़ा है, अब सोमवार से शुरू करवाया जा रहा है। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने इस संबंध में बैठक भी ली, जिसमें ठेकेदार फर्म और कंसल्टेंट फर्म के साथ चर्चा की गई और भोपाल स्थित डायरेक्टर भी वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए मौजूद रहे। पहले चरण का […]