टेक्‍नोलॉजी

Moto E7 Power स्‍मार्टफोन 19 फरवरी को हो सकता है लांच, मिलेगी 5,000 mAh की दमदार बैटरी

Moto E7 Power स्‍मार्टफोन लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है अब इस स्‍मार्टफोन फीचर्स Flipkart पेज के जरिए सामने आ गए है। ई-कॉमर्स वेबसाइट ने नए Motorola फोन को समर्पित एक माइक्रो साइट बनाई है, जिसमें फोन से संबंधित ज्यादातर जानकारियां लॉन्च से पहले ही सार्वजनिक कर दी गई हैं। पेज के अनुसार, मोटो ई7 पावर स्मार्टफोन एचडी+ डिस्प्ले के साथ वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच से लैस होगा, जिसमें 64 जीबी अनबोर्ड स्टोरेज दी जाएगी। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से मोटो ई7 पावर के कैमरा डिटेल्स की भी जानकारी पेश की गई है। इसके अलावा, कहा जा रहा है कि यह फोन स्टॉक एंड्रॉयड अनुभव प्रदान करेगा।

Moto E7 Power स्‍मार्टफोन फीचर्स (Smartphone special features)
Moto E7 Power स्‍मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो Flipkart पर क्रिएट की गई माइक्रोसाइट में दिखा है कि Moto E7 Power स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी+ मैक्स विज़न डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लैस होगा। फिलहाल, यह कौन-सा प्रोसेसर होगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन हाल ही में सामने आई गीकबेंच लिस्टिंग की मानें तो यह मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर हो सकता है। माइक्रोसाइट के अनुसार, प्रोसेसर के साथ जुगलबंदी में 4जी LPDDR4X रैम दी जाएगी। इसके अलावा फोन में 64 जीबी स्टोरेज दी जाएगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2 जीबी + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा, लेकिन फिलहाल यह कंफर्म नहीं है।

Moto E7 Power स्‍मार्टफोन कैमरा और बैटरी फीचर्स (Smartphone Camera battery Features)



बात करें कैमरा फीचर्स की तो Moto E7 Power में डुअल रियर कैमरा सेटअप (Dual rear camera setup) मिलेगा, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एलईडी फ्लैश मौजूद होगा। फ्लिपकार्ट साइट की लिस्टिंग में सेकेंडरी कैमरी की डिटेल नहीं दी गई है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है

अन्‍य फीचर्स (Other features)
फ्लिपकार्ट पर Moto E7 Power में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर को भी हाइलाइट किया गया है। इसके अलावा, यह भी पुष्टि की गई है कि फोन में 2×2 MIMO वाई-फाई नेटवर्क सपोर्ट मिलेगा। साथ ही आपको यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ-साथ 3.5mm हेडफोन जैक मिलेगा।और यह फोन नियर-स्टॉक एंड्रॉयड पर काम करेगा।

Share:

Next Post

गोधरा कांड : कारसेवकों को जिंदा जलाने वाला मुख्य आरोपी 19 साल बाद गिरफ्तार

Tue Feb 16 , 2021
अहमदाबाद । लगभग 19 साल पहले गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन पर कारसेवकों को जिंदा जलाने के मुख्य आरोपित रफीक हुसैन को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। वह घटना के बाद से दिल्ली भाग गया था और वहीं पहचान छिपाकर रह रहा था। पंचमहल पुलिस के अनुसार, रफीक हुसैन उस कोर ग्रुप का […]