टेक्‍नोलॉजी

भारत में धूम मचानें आ गया Motorola का तगड़ा स्‍मार्टफोन, 108 MP कैमरे के साथ मिलेगी ये खूबियां

नई दिल्ली। लेनेवो (Lenovo) की स्‍वामित्‍व वाली टेक कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने भारत में अपने नए फोन Moto G72 को लॉन्च कर दिया है। Moto G72 के साथ MediaTek G99 प्रोसेसर दिया गया है और फोन में 6 जीबी रैम है। Moto G72 के साथ 6.6 इंच की pOLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। Moto G72 में 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड 12 है।

Moto G72 की कीमत
Moto G72 को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है जिसकी कीमत 18,999 रुपये है। Moto G72 को Meteorite ग्रे और पोलर ब्लू कलर में पेश किया गया है। Moto G72 की बिक्री 12 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे से होगी। लॉन्चिंग ऑफर के तहत फोन को 14,999 रुपये की कीमत पर खरीदने का मौका मिलेगा। इसके साथ 3,000 रुपये का कैशबैक और कुछ बैंक के कार्ड के साथ 1,000 रुपये की इंस्टैंट छूट मिलेगी।



Moto G72 की स्पेसिफिकेशन
Moto G72 में एंड्रॉयड 12 के साथ My UX है। Moto G72 में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस pOLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में मीडियाटेक Helio G99 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है।

Moto G72 का कैमरा और बैटरी
कैमरे की बात करें तो इसमें तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.7 है। Moto G72 में दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का हाईब्रिड अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। Moto G72 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Moto G72 में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi,ब्लूटूथ v5.1, GPS/AGPS के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। Moto G72 में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 30W TurboPower फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का कुल वजन 166 ग्राम है।

Share:

Next Post

गरबा पंडालों में प्रवेश के लिए किसी को पहचान छिपाने की जरूरत नहीं : नरोत्तम मिश्रा

Tue Oct 4 , 2022
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने सोमवार को कहा कि किसी भी धर्म के लोग any religion (people) देवी दुर्गा की पूजा (worship of goddess durga) कर सकते हैं और पंडालों (Garba pandals) में प्रवेश करते समय किसी को अपनी पहचान छिपाने की जरूरत नहीं (no […]