img-fluid

MP : सीहोर में मुंडन कार्यक्रम का मटका कुल्फी खाने से 40 बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती

May 13, 2025

सीहोर. मध्य प्रदेश (MP) के सीहोर जिले के भाऊ खेड़ी में मुंडन कार्यक्रम (Mundan ceremony) के दौरान मटका कुल्फी (Matka Kulfi) खाने से करीब 40 बच्चे (40 children) बीमार हो गए. जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए जावर और आष्टा सिविल अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना की सूचना लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि, अभी सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.



जानकारी के अनुसार जिले के ग्राम भाऊ खेड़ी में मुंडन कार्यक्रम था. जहां मटका कुल्फी खाने के बाद करीब 40 बच्चों की तबीयत अचानक खराब हो गई. मटका कुल्फी खाने के बाद बच्चों को उल्टी और दस्त होने लगे. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए आष्टा और जावर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सिविल अस्पताल आष्टा के डॉ. संतोष करंजे ने बताया गया है कि भाऊ खेड़ी में मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी बच्चे आए हुए थे. जहां मटका कुल्फी खाने के कुछ देर बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद बच्चों को अस्पताल लाया गया. जहां सभी का इलाज जारी है और सभी की हालत खतरे से बाहर है. सूचना पुलिस को भी दी गई है.

वहीं, पुलिस का कहना है कि मटका कुल्फी खाने से करीब 40 बच्चों की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की मदद से मटका कुल्फी का सैंपल भी जांच के लिए भेज दिया गया है.

Share:

  • कतर से मिल रहे 3300 करोड़ के गिफ्ट पर अमेरिका में बवाल, ट्रंप बोले– इतना मूर्ख नहीं, जो फ्री की चीज...

    Tue May 13 , 2025
    नई दिल्‍ली । अमेरिका (America)के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(President Donald Trump) को कतर(Queue) की शाही फैमिली की ओर से 400 मिलियन डॉलर (करीब 3300 करोड़ रुपए) की कीमत वाला बोइंग 747 विमान उपहार में देने की पेशकश की गई है, जिसे ट्रंप “एयर फोर्स वन” के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं। ट्रंप ने तोहफे को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved