देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP: बाढ़ पीढ़ितों को पहुँचाई जा रही हर प्रकार की मदद : मंत्री राजपूत

– एसडीईआरएफ और एनडीईआरएफ की 73 टीमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी

भोपाल। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि अतिवृष्टि एवं बाढ़ से प्रभावित ग्वालियर चंबल क्षेत्र तथा अन्य जिलों में फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा सेना की भी मदद ली जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं मंत्रियों के साथ समीक्षा में जुटे हुए हैं और सतत स्थिति पर निगरानी बनाये हुए हैं।

उन्होंने मंगलवार शाम को जारी बयान में कहा कि सरकार का प्रयास है कि किसी प्रकार की जनहानि न होने पाए। सोशल मीडिया में बाढ़ की अधूरी और गलत जानकारी दिए जाने पर राजस्व मंत्री ने कहा कि जब राज्य में आपदा की परिस्थिति हो तो सही जानकारी लोगों तक पहुचनी चाहिए ताकि किसी प्रकार के भ्रम की स्थिति न बने।

राजस्व मंत्री ने कहा कि मौसम में थोड़ा सुधार होते ही सेना के हेलीकॉप्टर फिर राहत और बचाव के काम के लिए रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि शिवपुरी और श्योपुर में 22 गाँव फिलहाल बाढ़ से घिरे हैं। कल 11 लोगों को एयर फोर्स ने बाढ़ क्षेत्र से बाहर निकाला। एसडीईआरएफ की 70 टीमें और 3 एनडीईआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं। केंद्र शासन से और टीमें भेजने का अनुरोध किया गया है। राजस्व मंत्री ने बताया कि प्रदेश में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से अब तक प्रदेश के शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, ग्वालियर, भिंड और रीवा में लगभग 1171 ग्राम प्रभावित हुए हैं, जबकि इस मानसून सीजन में अब तक कुल 11 लोगों की मौत हुई है। वहीं इस मानसून सीजन में अब तक बिजली गिरने से 58 लोगों की जानें गई हैं, जबकि 24 लोग हताहत हुए हैं । राजस्व मंत्री ने बताया कि अब अब तक कुल 174 पशुधन की हानि हुई है। जबकि इस मानसून सीजन में 32 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, वहीं आंशिक रूप से 840 मकानों को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार क्षति का आकलन कर हर सम्भव मदद कर रही है।

राजस्व मंत्री राजपूत ने कहा है कि अतिवृष्टि एवं बाढ़ प्रभावित गाँवों के लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। सरकार उनकी चिंता कर रही है। राहत शिविरों और भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश दे दिये गये हैं। उन्होंने जनता से आग्रह किया है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

MP: आयोडिन एवं कुपोषण की कमी को दूर करेगा डबल फोर्टिफाईड नमकः खाद्य मंत्री

Wed Aug 4 , 2021
मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने किया डबल फोर्टिफाइड नमक का राज्य स्तरीय लोकार्पण भोपाल। प्रदेश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने मंगलवार को भोपाल में डबल फोर्टिफाइड नमक के प्रदेश स्तरीय लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डबल फोर्टिफाइड नमक का लोकार्पण करते हुए […]