• img-fluid

    मप्रः कोरोना के 07 नये मामले, 10 स्वस्थ हुए, लगातार छठवें दिन कोई मौत नहीं

  • August 29, 2021

    भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के नये मामलों में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 07 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 10 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 92 हजार, 143 हो गई है। वहीं, राज्य में लगातार छठवें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।

    []relpost

    बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 73,671 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 07 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.009 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,92,143 हो गई। नये मामलों में भोपाल के 3, धार के 2 तथा इंदौर-रायसेन के 1-1 व्यक्ति शामिल हैं। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां छह दिन से मृतकों की संख्या 10,516 पर स्थिर है।

    प्रदेश में अब तक कुल 1,63,99,528 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,92,143 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 7,81,548 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 10 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 79 है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    स्वर्ण आभूषण पर HUID पहले आओ पहले पाओ के आधार पर हो : पीयूष गोयल

    Sun Aug 29 , 2021
    -पंकज अरोरा ने बताया, सिंगल पीस गोल्ड आइटम पर एचयूआईडी की मिली अनुमति नई दिल्ली। स्वर्ण आभूषणों पर अनिवार्य हॉलमार्किंग की समस्या (problem of mandatory hallmarking on gold jewelery) को लेकर केंद्रीय वाणिज्य, उपभोक्ता मामले, खादय और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) के साथ आयोजित बैठक संपन्न हुई। रिटेल ज्वैलरी कारोबार के शीर्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved