देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP: 5 साल में 6 करोड़ लोगों की मदद कर चुकी है डायल 100, अमेरिका के 911 पैटर्न पर कर रही काम

भोपाल। मध्य प्रदेश की आवाम (People of Madhya Pradesh) के लिए डायल 100 (Dial 100) अब तक की सबसे बड़ी मददगार साबित हुई है. अमेरिका के 911 नंबर के पैटर्न पर डायल 100 काम कर रही है. इससे एक जगह पर मल्टीपल हेल्प मिल रही है. पिछले 5 साल में छह करोड़ लोगों की इसने मदद की है. करीब डेढ़ लाख लोग ऐसे हैं जो खुदकुशी (Suicide) करने जा रहे थे उन्हें भी डायल 100 ने बचा लिया. कोविड काल और महिला अपराधों में भी जनता के लिए डायल 100 देवदूत बनी।


हर संकट में एक ही नाम डायल 100
एमपी पुलिस के दूरसंचार से मिले आंकड़े के अनुसार एक नवंबर 2015 से 31 जुलाई 2021 तक पांच करोड़ 96 लाख मदद की सूचनाएं पहुंची हैं. डायल 100 ने इनकी मदद भी की. साथ ही मध्‍य प्रदेश पुलिस की मुस्‍तैद टीम ने आपात स्थिति में एक करोड़ 18 लाख लोगों तक सुविधाएं भी पहुंचाईं. इसी अवधि में एक लाख 35 हजार ऐसे भी लोग थे जो खुदकुशी करने निकले थे लेकिन डायल 100 ने सबको बचाकर नयी जिंदगी दे दी. इसके अलावा जन्म के बाद सड़क और झाड़ियों में फेंके गए करीब 1200 नवजातों की सुरक्षा भी इसी हंड्रेड डायल ने की।

महिलाओं की हिफाजत
महिला अपराधों में भी डायल 100 ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों की सूचना मिलने पर तत्काल इस टीम ने मदद पहुंचाई. महिलाओं पर होने वाले अपराधों की 10 लाख 92 हजार सूचनाएं डायल 100 को मिलीं. जिसमें टीम ने उनकी मदद की. सड़क दुर्घटनाओं के मामले में सात लाख 10 हजार लोगों तक मदद पहुंचाई गई. 17101 गुम हुए बच्चों को मिलाया गया तो 93826 वरिष्ठ नागरिकों की सहायता की गई. कोविड की परिस्थितियों में एक लाख 76 हजार लोगों ने मदद मांगी।

अमेरिका के 911 नम्बर के पैटर्न पर डायल 100
दूरसंचार के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संजय झा ने बताया कि अमेरिका के 911 नम्बर के पैटर्न पर डायल 100 काम कर रही है. हर तरह की मदद की जा रही है. पुलिस से जुड़े प्रकरण ही नहीं बल्कि बेजुबानों की भी मदद की गई. एक हजार से ज्यादा नवजात बच्चे जिन्हें अज्ञात जगह पर फेंक दिया जाता है उन्हें भी इस टीम ने बरामद किया. कोरोना में लोगों की मदद की गई. जरूरत मंद लोगों तक राशन, खाना और दवाई पहुंचाई गईं. महिला अपराधों में भी मदद की जा रही है. मौके पर तत्काल पहुंचकर महिला अपराधों को भी रोका गया लोगों को खुदकुशी करने से भी रोका गया. सड़क हादसों में भी लोगों की मदद की गई।

कोई भी परेशानी हो डायल 100 है न
डायल 100 मदद का एक ऐसा नाम और सर्विस बन गयी है जिसका नाम बड़े हों या बच्चे सबकी ज़ुबान पर होता है. कोई भी किसी भी तरह के संकट में हो सबसे पहले डायल 100 को ही याद करता है. किसी भी प्रकार की इमरजेंसी हो, किसी को भी खतरा हो या परेशानी हो, कुछ भी बात हो लोग मदद के लिए सीधे डायल 100 को फोन लगा रहे हैं. ये एक ऐसी सुविधा बन गई है जहां एक ही प्लेटफार्म पर मल्टीपल सेवाएं पब्लिक को मिल रही हैं।

Share:

Next Post

महाकाल मंदिर में हाईटेक अरेंजमेंट: मेट्रो स्टेशन की तर्ज पर लगेंगे सेंसर बेरिकेड, टोकन से खुलेंगे गेट

Fri Sep 17 , 2021
उज्जैन। स्मार्ट सिटी बन रहे उज्जैन (Ujjain) में महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) भी हाईटेक होने जा रहा है. यहां दर्शन की तमाम व्यवस्थाएं ऑटोमैटिक (systems automatic) होने जा रही हैं. मेट्रो स्टेशन की तर्ज पर यहां सेंसर बेरिकेड (Sensor barricading) लगाए जाएंगे जो टोकन से ही खुलेंगे. फिलहाल मंदिर के VIP गेट पर ये व्यवस्था […]