• img-fluid

    MP: कांग्रेस के धरना प्रदर्शन के दौरान दो गुटों में विवाद, फेंकी कुर्सियां और दी गई गलियां

  • September 05, 2024

    दमोह। दमोह (Damoh) जिला कांग्रेस (Congress) के द्वारा बस स्टैंड पर किसानों (Farmers) के समर्थन में किए गए धरना प्रदर्शन (Demonstration) के दौरान कांग्रेस के दो गुटों में विवाद हो गया, जिसमें जमकर कुर्सियां फेंकी गई। साथ ही एक दूसरे को गालियां दी गई। यह विवाद जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष दृगपाल सिंह लोधी की नियुक्ति को लेकर है, जिस पर पिछले कई दिनों से विवाद की स्थिति बनी हुई है।

    बता दें कि बुधवार दोपहर जब धरना स्थल पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष पहुंचे तो कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उनका विवाद हो गया, जिसके बाद एक पक्ष के द्वारा कुर्सियां फेंकी गई और गालियां दी गई। तब वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के द्वारा इस मामले को शांत कराया गया। कांग्रेस के द्वारा सोयाबीन का समर्थन मूल्य का रेट बढ़ाने और किसानों को दिए जा रहे बड़े बिजली बिल को लेकर बस स्टैंड पर कांग्रेस नेताओं के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया था।


    किसानों के समर्थन में अपनी मांग रखी गई थी। कांग्रेस नेता किसानों को हो रही परेशानी को लेकर अपनी बात रख रहे थे। इसी दौरान जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष दृगपाल सिंह लोधी जैसे ही धरना स्थल पर पहुंचे तो उनका विवाद कुछ अन्य कांग्रेसी नेताओं से हो गया और कांग्रेस नेताओं ने दृगपाल सिंह लोधी व उसके साथियों के ऊपर कुर्सियां फेंकना शुरू कर दिया और गालियां देते हुए धरना स्थल से बाहर निकल आए। विवाद की स्थिति बनी तो युवा कांग्रेस अध्यक्ष वहां से चले गए इसके बाद अन्य कांग्रेसी नेताओं के द्वारा विवाद को शांत कराया गया।

    Share:

    बांग्लादेश : भारत विरोधी हिफाजत-ए-इस्लाम के नेता से मिले मोहम्मद यूनुस, कट्टरपंथियों के आगे झुके मुख्य सलाहकार

    Thu Sep 5 , 2024
    ढाका: शेख हसीना सरकार (Sheikh Hasina Government) के पतन के बाद मोहम्मद युनुस (Mohammad Yunus) के नेतृत्व में बनी बांग्लादेश (Bangladesh) की अंतरिम सरकार (interim government) कट्टरपंथियों (Fanatics) के आगे पूरी तरह से बिछ गई है। हाल ही में मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने ढाका में चरमपंथी समूह हिफाजत-ए-इस्लाम के नेता मामुनुल हक और समूह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved