देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः इस माह के अंत तक सभी पात्र व्यक्तियों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाने का लक्ष्यः स्वास्थ्य मंत्री

भोपाल। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और विधायक रामेश्वर शर्मा ने गुरुवार को भोपाल के संत हिरदाराम नगर में सिविल अस्पताल में 50 लाख लागत के ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बैरागढ़ के समाजसेवी हीराभाऊ ने अपनी ओर से अस्पताल को साइलेंट जनरेटर देने की घोषणा भी की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए मध्यप्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। प्रदेश में जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाये जा रहे है। भोपाल में भी लगभग सभी बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगभग तैयार हो चुके है। उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी तीसरी लहर को रोकने की है इसके लिये युद्ध स्तर पर वैक्सीन लगाई जा रही और सितम्बर माह में प्रदेश के सभी 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को वैक्सीन का प्रथम डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। दिसम्बर 2021 तक सभी को दूसरा डोज लगाने का लक्ष्य है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने आव्हान किया है कि हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने आसपास के नागरिकों को वैक्सीन के दोनों डोज लगवायें।

बैरागढ़ (संतनगर) के सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन समारोह में अध्यक्षता कर रहे विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ जंग जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार प्रयास कर रहे है कि प्रदेश की जनता को दिसम्बर तक वैक्सीन के डोज लग जाये जिससे कोरोना की लड़ाई जीती जा सकें। आज हम सब लोग यह प्रण ले कि सभी को वैक्सीन के दोनों डोज लगवायें। तभी हम कोरोना जैसी घातक बीमारी को मात दे सकेंगे। संत हिरदाराम जी के आशीर्वाद से ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़े। इसके लिए वैक्सीन लगवायें और मास्क जरूर पहनें।

विधायक शर्मा ने ऑक्सीजन प्लांट के लिये 50 लाख रूपए की मदद करने वाली कंपनी एलईएचएस और व्हिश फाउंडेशन को धन्यवाद देकर प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया। संत नगर सिविल अस्पताल में कुल 67 लाख रूपए की लागत से ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाया गया है। जिससे 50 लाख की राशि का प्लांट और अन्य कार्यों में व्यय हुये है इस ऑक्सीजन प्लांट से 24 घण्टे 25 बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई की जा सकेगी जिसे आवश्यकता कम होने पर 30 बेड तक बढ़ाया जा सकेगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

वित्त मंत्रालय ने 17 राज्यों को 9,871 करोड़ रुपये की राशि जारी की

Fri Sep 10 , 2021
– राजस्व घाटा अनुदान की छठी किस्त के 9,871 करोड़ रुपये जारी की नई दिल्ली। वित्त मंत्राललय ने 17 राज्यों को 9,871 करोड़ रुपये के राजस्व घाटा अनुदान की छठी मासिक किस्त जारी कर दी है। वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को संविधान के अनुच्छेद 275 के तहत राज्यों को अंतरण के बाद राजस्व घाटा अनुदान […]