मध्‍यप्रदेश राजनीति

MP: पूर्व विधायक सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भारत जोड़ो यात्रा (India Jodo Yatra) का आज चौथा दिन है। इन चार दिनों में कांग्रेस पार्टी (congress party) के दो नेता पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं। एक दिन पहले कमलनाथ (Kamal Nath) के खास माने जाने वाले नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) ने भाजपा में आमद दर्ज कराई थी, वहीं शनिवार को विजयपुर विधानसभा के पूर्व विधायक बाबूलाल मेवारा (Former MLA of Vijaypur Assembly Babulal Mewara) सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए।

बता दें कि अगले साल मध्य प्रदेश में चुनाव हैं। दोनों दल अपनी तैयारियों में जुटे हैं। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से मध्य प्रदेश कांग्रेस अपनी जड़ें मजबूत करने में लगी है, लेकिन उसके नेता-कार्यकर्ता पार्टी का साथ देते नजर नहीं आ रहे। यात्रा के चार दिनों में प्रदेश से दो बड़े नेता भाजपा में शामिल हो गए।


श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा के पूर्व विधायक एवं जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबूलाल मेवारा ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थामा है। केंद्रीय कृषि मंत्री एवं मुरैना श्योपुर सांसद नरेंद्र सिंह तोमर ने मेवरा और उनके सैकड़ों समर्थकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। बता दें पूर्व विधायक बाबूलाल मेवारा अपने अंचल की एक कद्दावर नेता माने जाते हैं लेकिन लगातार कांग्रेस की नारेबाजी के चलते उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ले ली है।

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के करीबी और मीडिया विभाग के पूर्व उपाध्यक्ष नरेंद्र सलूजा भाजपा में शामिल हो गए। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सलूजा को भाजपा की सदस्यता दिलाई। कांग्रेस ने दावा किया कि इंदौर के खालसा कॉलेज में गुरुनानक जयंती पर कमलनाथ के साथ जो हुआ, उसके बाद सलूजा को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया गया था। यह कहना गलत है कि सलूजा ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली है।

Share:

Next Post

श्रद्धा हत्याकांड को लेकर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का बड़ा बयान

Sat Nov 26 , 2022
नई दिल्ली: दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड (Delhi’s Shraddha murder case) को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है. इस मामले को लेकर चारों तरफ माहौल काफी गरम है. जहां एक ओर हिंदू संगठन (Hindu organization) मांग कर रहे हैं कि आफताब को हमारे हवाले कर दो, हम सारा हिसाब बराबर कर लेंगे. वहीं, उन्नाव से […]