बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP: सरकारी कर्मियों की बल्ले-बल्ले, शिवराज सरकार ने होली से पहले दिया बड़ा तोहफा

भोपाल। होली (before holi) से पहले शिवराज सरकार (shivraj government) अधिकारियों और कर्मचारियों को बड़ा तोहफा (Big gift to officers and employees) देने वाली है. दरअसल यह तोहफा मार्च 2022 में वेतन वृद्धि एरियर (increment arrears) की 50% राशि का है. जिसका भुगतान वित्त विभाग के 22 अक्टूबर 2021 को जारी आदेश के तहत कर्मचारियों की कोरोना काल में रोकी गई थी. वेतन वृद्धि जुलाई 2020 एवं जनवरी 2021 को स्वीकृत किया गया था एवं उसका भुगतान दो किस्तों में नवंबर 21 एवं मार्च 2022 में होना था, इसके आदेश के तहत अब कर्मचारियों की वेतन में वृद्धि कर एरियर की राशि प्राप्त होगी।


20% हुआ महंगाई भत्ता
बता दें कि राज्य सरकार ने 7 लाख अधिकारियों और कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 8% बढ़ा दिया था. यह राशि अक्टूबर के वेतन में जुड़कर नवंबर 2021 में मिल चुकी है, यानी महंगाई भत्ता 12% से बढ़कर 20% हो गया है. वहीं इसमें कर्मचारियों के अलावा 5 लाख पेंशनर्स को भी 8% महंगाई राहत (DR) बढ़ाया गया था. इसी तरह राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया था कि पेंडिंग वेतनवृद्धि का 50% नवंबर 2021 में भुगतान होने वाले अक्टूबर 2021 के वेतन के साथ दिया जाएगा.

लंबित वेतनवृद्धि की शेष 50% राशि मार्च 2022 में भुगतान होने वाले फरवरी 2022 के वेतन से दी जाएगी और अब सरकार मार्च 2022 में इसका भुगतान करने जा रही है. हालांकि केंद्र सरकार से मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारी अधिकारियों को कम वेतन भत्ता दिया जा रहा है, लेकिन होली से पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए यह बड़ा तोहफा है।

Share:

Next Post

Corona Virus : ओमिक्रॉन का 'स्टील्थ वेरिएंट' बना नई मुसीबत, बन सकता है अगली लहर की वजह

Tue Mar 15 , 2022
नई दिल्ली । दुनिया के कई देशों में जीवन सामान्य होने के बीच कोरोना वायरस (corona virus) की वजह से लगाए गए प्रतिबंधों में राहत दे दी गई है, तो वहीं एशिया में संक्रमण (Infection) के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं और अगर सावधानी नहीं बरती गई, तो मुमकिन है कि दुनिया कोविड-19 की […]