img-fluid

MP: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को रौंदा, सास और बहू की मौत

May 21, 2025

ग्वालियर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर जिले (Gwalior district) में झांसी रोड हाईवे पर बाइक सवारों को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। हादसे में बाइक पर सवार सास-बहू की मौत हो गई, जबकि बेटा घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। मृतक और घायल सभी भिंड जिले के रहने वाले हैं। वे इलाज के लिए ग्वालियर के झांसी रोड स्थित आईटीएम हॉस्पिटल आ रहे थे। टक्कर मारने वाली कार उत्तर प्रदेश नंबर (UP14 BM-2020) की थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम हाउस भिजवा दिया है। मामले की जांच जारी है।

पुलिस के अनुसार, भिंड निवासी 53 वर्षीय शांति देवी, पत्नी प्रेमदास शाक्य को उनका बेटा राजकुमार और बहू मालती शाक्य (38) बाइक से लेकर ग्वालियर आ रहे थे। ग्वालियर-झांसी हाईवे पर स्थित आईटीएम हॉस्पिटल में उनका इलाज करवाना था। जब वे पोधार इंटरनेशनल स्कूल के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार कार के चालक ने राजकुमार की बाइक को टक्कर मार दी।


तेज टक्कर के कारण सास और बहू सिर के बल हाईवे पर गिर गईं, जबकि राजकुमार बाइक से उछलकर दूसरी ओर जा गिरा। हादसे में तीनों को गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलने पर झांसी रोड थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मालती और शांति देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, राजकुमार का इलाज जारी है। इस मामले में कार ड्राइवर की तलाश की जा रही है। झांसी रोड थाना पुलिस के अनुसार, हादसा कार की टक्कर से हुआ, जिसमें सास-बहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल है। मामले की जांच जारी है।

Share:

  • 21 मई की 10 बड़ी खबरें

    Wed May 21 , 2025
    1. खरगे ने PM मोदी की विदेश नीति पर उठाए सवाल, कहा- 11 साल, 72 देश और 151 दौरे… कुछ काम ना आया कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की विदेश नीति (foreign policy) पर सवाल उठाते हुए निशाना साधा है। कांग्रेस अध्यक्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved