img-fluid

21 मई की 10 बड़ी खबरें

May 21, 2025

1. खरगे ने PM मोदी की विदेश नीति पर उठाए सवाल, कहा- 11 साल, 72 देश और 151 दौरे… कुछ काम ना आया

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की विदेश नीति (foreign policy) पर सवाल उठाते हुए निशाना साधा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि पीएम मोदी ने बीते कुछ सालों में कई विदेश दौरे किए, लेकिन अब भी भारत वैश्विक मंच पर अलग-थलग नजर आता है। खरगे ने आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी अब तक 151 विदेश दौरे कर चुके हैं, जिसका कोई फायदा नहीं हुआ। इस दौरान उन्होंने यह सवाल भी उठाए कि क्या इन यात्राओं से भारत की वैश्विक स्थिति में सुधार के कोई सार्थक परिणाम मिले हैं। मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में खरगे ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी पिछले 11 सालों से लगातार विदेश यात्राएं कर रहे हैं, लेकिन जब भारत को पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन की जरूरत थी, तो कोई भी देश हमारा साथ देने के लिए आगे नहीं आया।” उन्होंने कहा, “पिछले 11 सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने 151 विदेश यात्राएं की हैं और 72 देशों का दौरा किया है। उन्होंने 10 बार अमेरिका का दौरा किया है। फिर भी मोदी सरकार की विदेश नीति की वजह से हमारा देश अकेला खड़ा है। क्या प्रधानमंत्री का काम सिर्फ विदेश जाकर फोटो खिंचवाना है?”

2. एशियाई देशों में बढ़ते मामले के बीच कोरोना की भारत में फिर एंट्री, इस शहर में मिले 12 मरीज

पांच साल पहले पूरी दुनिया में तबाही मचाने वाला कोरोना वायरस (Corona virus.) एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है। एशियाई देशों (Asian countries) में बढ़ते मामलों (Increasing cases) के बीच भारत में भी सरकार इसे लेकर एलर्ट मोड (Government in India alert mode ) पर है। इन सब के बीच पुडुचेरी में कोरोना के 12 एक्टिव केस मिले हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पुडुचेरी में 12 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक वी रविचंद्रन ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार खांसी और जुकाम के लक्षणों वाले व्यक्तियों की सतर्कता से जांच कर रहा है। लोगों से घबराने की अपील करते हुए रविचंद्रन ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया है कि कदिरकमम में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अनुसंधान संस्थान और राजीव गांधी सरकारी बाल अस्पताल में कोविड-19 रोगियों के लिए चार बिस्तर रिजर्व कर दिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गोरीमेदु में गवर्मेंट हॉस्पिटल फॉर चेस्ट डिजीज में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ छह बेड का एक वार्ड भी बनाया गया है।

3. सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश- महिला सुरक्षा के लिए जिला और तालुका स्तर पर तैनात हों संरक्षक

सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने मंगलवार को महिला सुरक्षा(women safety) की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। उच्चतम न्यायालय(Supreme Court) ने महिलाओं की सुरक्षा (Safety of women)के मद्देनजर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि वे जिला और तालुका स्तर पर महिला और बाल विकास विभाग के अधिकारियों की पहचान कर संरक्षण अधिकारी की नियुक्त करें। बता दें कि कोर्ट में एनजीओ ‘वी द वूमेन ऑफ इंडिया’ की एक याचिका पर सुनवाई चल रही थी। जस्टिस बी वी नागरत्ना और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने सुनवाई के दौरान राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और महिला और बाल कल्याण विभागों के सचिवों को निर्देश दिया कि वे समन्वय स्थापित करें और यह सुनिश्चित करें कि घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत अधिकारियों को संरक्षण अधिकारी के रूप में नामित किया जाए। पीठ ने आदेश दिया कि छह सप्ताह के भीतर संरक्षण अधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जानी चाहिए।


4. ‘राहुल-सोनिया पर बनता है केस, नेशनल हेराल्ड से की 142 करोड़ की कमाई’; ED ने कोर्ट में पेश की दलील

नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की सुनवाई नई दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट केस में चल रही है. ईडी ने अदालत में चौंकाने वाला दावा किया है. उसने कोर्ट के सामने दलील पेश करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला बनाता है. उन्होंने 142 करोड़ रुपए की कमाई की है. ईडी की तरफ से एएसजी राजू ने अदालत में कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ अन्य पर केस बनता है. ईडी ने अदालत में कहा, ”संपत्तियों की कुर्की नवंबर 2023 में की गई थी, तब तक आरोपी अपराध की कमाई का फायदा ले रहे थे. इस दौरान उन्होंने 142 करोड़ का फायदा लिया.” ईडी ने कहा, ”जब आरोपियों ने अपराध की आय अर्जित की है तो उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग की, लेकिन उस आय को अपने पास रखे रहना भी मनी लॉन्ड्रिंग माना जाता है. यह न केवल प्रत्यक्ष है, बल्कि अप्रत्यक्ष भी है, जो अपराध की आय का अधिग्रहण है.”

5. नक्सलवाद पर कड़ा प्रहार, CG में नारायणपुर-बीजापुर सीमा पर 26 से अधिक नक्सली मारे गए

नक्सल मुक्त भारत बनाने के लिए जारी ऑपरेशन में बुधवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि नक्सल प्रभावित नारायणपुर-बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 26 से अधिक नक्सली मारे गए हैं। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है और आंकड़ा और ज्यादा बढ़ सकता है। बुधवार की सुबह पुलिस ने जानकारी दी थी कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। ये मुठभेड़ जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में हो रही है। नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद जिला रिजर्व गार्ड नारायणपुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी बीजापुर और डीआरजी कोंडागांव के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए भेजा गया था। तलाशी के दौरान शुरू हुई मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए।

6. राहुल गांधी के सवाल का जवाब क्यों नहीं दे रही केंद्र सरकार? जानें इसके पीछे की वजह

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में केंद्र सरकार पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना के नुकसान को लेकर तीखे सवाल दागे हैं. उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के उस बयान की आलोचना की, जिसमें जयशंकर ने कहा था कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत में पाकिस्तान को आतंकी ठिकानों पर हमले की जानकारी दी थी. राहुल ने इसे ‘राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़’ और ‘अपराध’ करार देते हुए पूछा कि इस निर्णय को किसने अधिकृत किया और इसके परिणामस्वरूप भारतीय वायुसेना ने कितने विमान खोए? बीजेपी ने राहुल गांधी के इस सवाल पर ही उनको घेरा है. वहीं, रक्षा मामलों के जानकारों ने भी राहुल के इस डिमांड पर काफी तीखी प्रतिक्रिया दी है. हालांकि, कुछ लोगों ने राहुल की मांग का कुछ हद तक समर्थन किया है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या केंद्र सरकार इस तरह का डेटा को सार्वजनिक करने से इनकार कर सकती है? क्या भारत सरकार ‘Official Secrets Act, 1923’ कानून के तहत किसी भी जानकारी को ‘गोपनीय’ घोषित कर सकती है?


7. भारी बारिश से मचेगी तबाही, 5 राज्यों में IMD का अलर्ट; मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी

देश के पांच राज्यों में मौसम ने डराने वाला रूप ले लिया है. अरब सागर में बन रहे एक नए सिस्टम ने खतरे की घंटी बजा दी है. मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि 5 राज्यों में भारी से बहुत भारी और कुछ जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा राजस्थान समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में लू से हाल बेहाल होने वाला है. अच्छी खबर यह है कि लंबे इंतजार के बाद मानसून की शुरुआत के संकेत भी मिल गए हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 3-4 दिनों में केरल में मानसून दस्तक दे सकता है. यानी देश में अब धीरे-धीरे मानसून का सफर शुरू होने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर के पूर्व-मध्य हिस्से में उत्तर कर्नाटक-गोवा तट के पास एक निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है. यह सिस्टम 21 मई की शाम तक बन सकता है और 22 मई तक यह और ताकतवर होकर एक दबाव क्षेत्र में बदल सकता है. इसके असर से पश्चिमी तट पर भारी से लेकर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है.

8. ‘ऑपरेशन सिंदूर का सबूत खुद आतंकियों ने दे दिया’, उपराष्ट्रपति धनखड़ बोले- अब बहस की…

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर अब किसी प्रमाण की जरूरत नहीं बची है क्योंकि भारत के दुश्मनों ने खुद ही इसे दुनिया के सामने उजागर कर दिया है. यह बात उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को गोवा के वास्को में कही. उन्होंने दो टूक कहा कि ‘अब बहस की कोई जरूरत नहीं, क्योंकि ताबूत खुद गवाही दे रहे हैं.’ मोरमुगाओ बंदरगाह प्राधिकरण (MPA) के एक कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति ने कहा कि आतंकवादियों ने ही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सबूत दुनिया को दे दिए हैं. उन्होंने बताया कि जिन आतंकियों को इस सैन्य अभियान में खत्म किया गया, उनके शव खुद पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी और राजनीतिक लोग लेकर जाते देखे गए. धनखड़ ने साफ कहा, ‘अब कोई यह नहीं पूछ रहा कि हमला हुआ भी था या नहीं. जो लोग सवाल कर रहे थे, वे भी अब खामोश हैं, क्योंकि सबूत आतंकियों ने खुद ही दे दिए हैं.’ उपराष्ट्रपति ने यह भी बताया कि यह हमला अंतरराष्ट्रीय सीमा पार जाकर किया गया था लेकिन भारत ने पूरी नैतिक जिम्मेदारी और सैन्य मर्यादा का पालन किया. लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ आतंकी ठिकाने थे. उन्होंने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा को इस ऑपरेशन से करारा संदेश गया है कि भारत अब हर हमले का जवाब देगा और वो भी अंदर घुसकर.


9. भोपाल-रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस से टकराए निर्माणाधीन ब्रिज के सरिये, इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में औबेदुल्लागंज स्टेशन (Obedullaganj Station0 के पास बुधवार (21 मई) दोपहर एक बड़ा रेल हादसा टल गया. यहां रानी कमलापति से रीवा (Reva) जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन निर्माणाधीन पुल के सरियों से टकरा गई. गनीमत ये रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई. जानकारी के मुताबिक गति शक्ति परियोजना के तहत बन रहे ब्रिज के सरिये तेज आंधी के कारण ट्रैक की ओर मुड़ गए थे. उसी समय तेज रफ्तार से गुजर रही वंदे भारत एक्सप्रेस की कोच C-3 से C-7 तक सरियों से रगड़ते हुए निकलीं. कई कोचों के कांच टूट गए. लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका. यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालांकि किसी को चोट नहीं आई है. बताया जा रहा है कि ब्रिज पर डाला गया तिरपाल भी उड़कर ओएचई लाइन पर लिपट गया था. घटना के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और जांच जारी है. ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 3:30 बजे रवाना हुई थी और मंडीदीप-औबेदुल्लागंज स्टेशन के बीच हादसे के बाद लगभग 1 घंटे तक खड़ी रही. ये हादसा करीब पौने चार बजे हुआ.

10. भाजपा विधायक पर FIR दर्ज, महिला ने लगाया रेप का आरोप

कर्नाटक (Karnataka) के बीजेपी विधायक मुनिरत्न नायडू (BJP MLA Munirathna Naidu) पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि विधायक ने महिला के साथ हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए गैंगरेप रेप किया है। साथ ही पीड़िता के चेहरे पर यूरिन भी किया। पुलिस ने इस मामले में बीजेपी विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। कर्नाटक में बीजेपी विधायक मुनिरत्ना नायडु पर पार्टी की ही एक 40 वर्षीय महिला कार्यकर्ता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि बीजेपी विधायक समेत 4 लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। इस दौरान महिला के चेहरे पर यूरिन किया गया और उसे जानलेवा वायरस का इंजेक्शन भी लगाया गया। पुलिस ने इस मामले में बुधवार को आरएमसी यार्ड थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है।

Share:

  • Health Tips : ज्‍यादा फोन चलाने से हो सकते हैं बीमार, दिमाग पर पड़ता असर

    Thu May 22 , 2025
    इंदौर (Indore)। आज के समय में मोबाइल एक ऐसा हथियार (Weapon) है जो लगभग सभी लोगों के पास है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि मोबाइल का हमारे दैनिक जीवन में बहुत सा उपयोग है. कई मायनों में ये हमारे जीवन को सरल बनाता है, कुछ कामों को तो चुटकियों में कर देता है. लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved