img-fluid

MP : भोपाल-इंदौर हाइवे पर हाई स्पीड कार सड़क से उतर पेड़ में जा घुसी, 3 दोस्तों की मौत

May 23, 2025

 

भोपाल.  मध्य प्रदेश (MP) के भोपाल-इंदौर (Bhopal-Indore) हाइवे (highway) पर बैरागढ़ (Bairagarh) के आगे भैंसाखेड़ी इलाके में गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा (Horrific road accident) हुआ, जिसमें तेज रफ्तार कार सड़क से उतरकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में कार सवार 4 दोस्तों में से 3 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

शुरुआती जांच में पता चला कि ह्यूंडई वेन्यू कार तेज रफ्तार से आ रही थी और चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे कार सड़क किनारे पेड़ से टकराकर चकनाचूर हो गई. हादसे में विशाल दबी (25), पंकज सिसोदिया (25), और प्रीत आहूजा की मौके पर ही मौत हो गई. घायल राहुल कंडारे (27) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


हादसे की जानकारी के अनुसार, कार कमलेश आहूजा की थी, जिसे उनका दोस्त प्रीत आहूजा चला रहा था. विशाल दबी ड्राइवर के बगल वाली सीट पर था, जबकि राहुल कंडारे और कमलेश आहूजा पीछे बैठे थे. चारों दोस्त गुरुवार देर शाम सीहोर के एक ढाबे पर खाना खाने गए थे. सीहोर से भोपाल लौटते समय यह हादसा हुआ.

मृतकों में विशाल दबी कपड़े की दुकान पर काम करता था, पंकज सिसोदिया मैकेनिक था और प्रीत आहूजा की खुद की कपड़े की दुकान थी. घायल राहुल कंडारे भी कपड़े की दुकान पर काम करता है.

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि हादसे की सूचना देने के बावजूद पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर देरी से पहुंची. पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और तेज रफ्तार को प्राथमिक वजह माना जा रहा है.

Share:

  • ट्रंप के टैरिफ वॉर का असर, GST कानून बदलने पर है सरकार की नजर

    Fri May 23 , 2025
    नई दिल्ली: माल एवं सेवाकर (GST) की व्यवस्था को अब करीब 8 साल का वक्त बीत चुका है. इस बीच भारत से लेकर दुनिया की इकोनॉमी में बहुत कुछ बदल चुका है. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार फिर लौट आई है और उनके ‘टैरिफ वॉर’ ने वर्ल्ड मार्केट की लंका लगाई हुई है. ऐसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved