खेल भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः जूनियर बालक इंटर अकादमी नेशनल हॉकी चैम्पियनशिप आज से

– देश की शीर्ष 28 हॉकी अकादमी की टीमें करेंगी भागीदारी

भोपाल। हॉकी इंडिया (Hockey India) तथा खेल और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम जूनियर बालक अकादमी नेशनल हॉकी चैम्पियनशिप-2021 (First Junior Boys Academy National Hockey Championship-2021) का आयोजन सोमवार, 18 अक्टूबर से आगामी 27 अक्टूबर तक भोपाल के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में किया जा रहा है। चैम्पियनशिप के मुकाबले मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम के नवीन एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान पर खेले जाएंगे। इस चैंपियनशिप में देश की शीर्ष 28 हॉकी अकादमियों की टीमें भागीदारी कर रही है। चैंपियनशिप का शुभारंभ, सोमवार को सुबह 11.00 बजे प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा।

खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की पहल पर यह चैम्पियनशिप आयोजित करने की जिम्मेदारी हॉकी इंडिया ने मप्र खेल और युवा कल्याण विभाग को सौंपी है। खेल विभाग हॉकी इंडिया के सहयोग से यह चैम्पियनशिप पहली बार आयोजित कर रहा है। इससे पहले खेल विभाग ने सब जूनियर अकादमी नेशनल हॉकी चैम्पियनशिप की सफलतापूर्वक मेजबानी की थी।


खेल मंत्री सिंधिया ने कहा कि जूनियर खिलाड़ियों के लिए यह एक बेहतरीन प्लेटफार्म साबित होगा। हॉकी इंडिया ने मध्यप्रदेश को पहली ही चैम्पियनशिप की मेजबानी सौंपी है। मप्र खेल विभाग पूर्व की भांति इस चैंपियनशिप का भी सफलतापूर्वक आयोजन करेगा।

चैम्पियनशिप के आयोजन को लेकर रविवार को टीम मैनेजर और ऑफिशियल्स की एक बैठक भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम स्थित मेजर ध्यानचंद हाल में हुई। बैठक में खेल संचालक रवि कुमार गुप्ता ने सभी आगंतुक टीमों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि खेल विभाग ने हाल ही में सब जूनियर हॉकी अकादमी नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन सफलतापूर्वक किया है। विभाग ने इस चैंपियनशिप की सभी तैयारियां कर ली है। खेल विभाग इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।

उन्होंने बताया कि खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की मंशानुसार प्रत्येक टीम को प्रोत्साहन स्वरूप 20 हजार रुपये की राशि उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल को देखते हुए सभी प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित किया जाना जरूरी है। उन्होंने सभी टीम के कोच और मैनेजर्स को चैंपियनशिप के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। इससे पहले खेल संचालक रवि कुमार गुप्ता ने चैंपियनशिप की तैयारियों का जायजा लिया।

28 टीमों के बीच होगी श्रेष्ठता की जंग

चैम्पियनशिप लीग मुकाबलों के आधार पर खेली जाएगी। प्रतिदिन 6 मुकाबले खेले जाएंगे। चैंपियनशिप में भागीदारी कर रही 28 टीमों को आठ पूल में बांटा गया है। पहले चार पूल में तीन-तीन और अगले चार पूल में चार-चार टीमों को रखा गया है। अपने पूल की शीर्ष टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेगी। चैंपियनशिप में 36 लीग मुकाबलों सहित कुल 44 मुकाबले खेले जाएंगे। चैम्पियनशिप का फाइनल और तीसरे स्थान का मुकाबला 27 अक्टूबर को खेला जाएगा।

भोपाल पहुंची देशभर की टीमें

चैम्पियनशिप में भागीदारी के लिए टीमों का भोपाल पहुंचना शुरू हो गया है। रविवार शाम तक 18 टीमें भोपाल पहुंच चुकी हैं। इनमें आरवी हॉकी अकादमी, ध्यानचंद हॉकी अकादमी, राउंडग्लास पंजाब हॉकी अकादमी, नवल टाटा हॉकी अकादमी जमशेदपुर, हुबली हॉकी अकादमी, राजा करण हॉकी अकादमी, गुमानहेरा राइजर्स अकादमी, बरार हॉकी अकादमी अमरावती, ओलंपियन विवेक सिंह हॉकी अकादमी, लखमी अम्मल स्पोर्ट्स अकादमी, भाई बेहलो हॉकी अकादमी, महाराजा रणजीत सिंह हॉकी अकादमी, माता साहिब कौर हॉकी अकादमी, जय भारत अकादमी, मार्कंडेश्वर हॉकी अकादमी, नामधारी स्पोर्ट्स अकादमी, एचआईएम हॉकी अकादमी, साई अकादमी कोलकाता और सिटीजन हॉकी इलेवन की टीमें अपने ऑफिशियल्स के साथ भोपाल पहुंच गई हैं। शेष टीमें सोमवार सुबह भोपाल पहुंच जाएगी।

चुने जाएंगे भविष्य के सितारे

चैम्पियनशिप के दौरान हॉकी इंडिया के चयनकर्ता भी मौजूद रहेंगे। इस चैंपियनशिप से भारतीय हॉकी के भविष्य के सितारों को चुना जाएगा। इनमें ओलंपियन सैयद अली और एशियन मेडलिस्ट रजनीश मिश्रा शामिल हैं। चयनकर्ताद्वय ने बताया कि हॉकी इंडिया ने पहली बार अकादमी के बीच टूर्नामेंट कराया है। इससे खिलाड़ियों को एक प्लेटफॉर्म मिल रहा है। हमारा उद्देश्य देश के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका देना है।

Share:

Next Post

अफगानिस्तान में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.4 रही तीव्रता

Mon Oct 18 , 2021
काबुल। अफगानिस्तान(Afghanistan) के फैजाबाद में रविवार देर रात भूकंप के झटके (Tremors of earthquake) महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक भूकंप(earthquake) के झटके रात करीब 01:41 बजे महसूस किए गए। रिक्टर स्केल(Richter scale) पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप की […]