देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP: शिक्षा राज्य मंत्री ने स्कूल का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से किया संवाद

शाजापुर। प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री इन्दरसिंह परमार ने शनिवार को जिले के ग्राम सुन्दरसी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर यहाँ विद्यार्थियों से संवाद किया।

राज्य मंत्री परमार ने सर्वप्रथम विद्यार्थियों से उनकी आवश्यकताओ के बारे में पूछा। विद्यार्थियों ने विद्यालय मर पंखे, खेल के मैदान, प्रयोग शाला, लायब्रेरी की आवश्यकता बताई। राज्यमंत्री ने विद्यार्थियों को बताया कि सुन्दरसी में अत्याधुनिक सर्व सुविधा युक्त विद्यालय भवन बनेगा। साथ ही परिवहन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। सुन्दरसी का यह विद्यालय आने वाले समय मे अत्याधुनिक होकर अपने आप में अन्य विद्यालयों के लिए मॉडल बनेगा। मप्र शासन की योजना सीएम राइज में यह विद्यालय चिन्हित है, जिसमे प्रयोगशाला, पुस्तकालय, कम्प्यूटर लेब, खेल मैदान, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ की पर्याप्त व्यवस्था होगी।

विश्व स्तरीय प्रतियोगिता के हिसाब से अध्यापन होगा
नई शिक्षा नीति में विद्यार्थियों को भारतीय भाषा के साथ विश्व स्तरीय प्रतियोगिता के अनुरूप तैयार करने का प्रावधान किया जा रहा है। नई शिक्षा नीति भारत के ज्ञान के आधार पर भारत केंद्रित और गुणवत्तायुक्त शिक्षा का प्रावधान किया जा रहा है। विद्यालयों में सब प्रकार की शिक्षा के साथ भारत की अन्य भाषाओं का भी अध्यापन कराया जायेगा ताकि विद्यार्थी अन्य प्रदेशों में भी संवाद कर सके। साथ ही विद्यार्थियों को रोजगार मूलक शिक्षा भी दी जायेगी। ताकि विद्यार्थी हुनरमंद बन स्वंय का रोजगार स्थापित कर सके। उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छी तरह से पढ़ाई कर बेहतर परिणाम देने के लिए कहा।

सुन्दरसी और सलसलाई में नवीन थाना भवन का लोकार्पण
पुलिस थाने का नया भवन कार्यप्रणाली को सुदृढ़ बनाने और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सहायक सिद्ध होगा। यह बात स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इन्दरसिंह परमार ने शनिवार को सलसलाई और सुन्दरसी में नवनिर्मित थाना भवन के लोकार्पण के अवसर पर कही। इस मौके पर परमार एवं अन्य अतिथियों ने थाना परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

कोयला ब्लॉक आवंटनः चार दोषियों को तीन-तीन साल का सश्रम कारावास

Sun Sep 19 , 2021
– चार दोषियों और डोमको कंपनी पर कुल 1.40 करोड़ का जुर्माना नई दिल्ली। दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने झारखंड के बोकारो में कोयला ब्लॉक के आवंटन में गड़बड़ी के मामले में चार दोषियों को तीन-तीन साल की सश्रम कैद और कुल एक करोड़ 40 लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। स्पेशल […]