भोपाल। एमपी विधानसभा (MP Assembly) में विपक्ष के नेता (Leader of Opposition) उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने मंगलवार को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Minister Govind Singh Rajput) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसमें उन्होंने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Minister Govind Singh Rajput) पर हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति (Assets worth thousands of crores) अर्जित करने का आरोप लगाया। इसके बाद मंत्री ने कांग्रेस नेता के खिलाफ 20 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है।
बता दें कि विपक्ष के नेता उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग संभालने वाले राजपूत के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में शिकायत दर्ज कराई, जिसके एक दिन पहले उन्होंने लोकायुक्त को भी इसी तरह की शिकायत दी थी। आरोप के बाद, राजपूत ने कहा कि उन्होंने 20 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग करते हुए मानहानि का नोटिस भेजा है।
राजपूत शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली पिछली राज्य सरकार में परिवहन मंत्री थे। ईओडब्ल्यू को शिकायत सौंपने के बाद पत्रकारों से बातचीत में सिंघार ने दावा किया कि राजपूत, उनके परिवार और सहयोगियों ने हजारों करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति अर्जित की है।
विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने कहा कि पिछले कुछ समय से चल रहे परिवहन घोटाले में केवल छोटी मछलियां ही पकड़ी जा रही हैं, लेकिन बड़ी संपत्ति अर्जित करने वाले बड़े मगरमच्छों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। यह सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है, इसलिए हमने पहले लोकायुक्त और अब (राजपूत के खिलाफ) ईओडब्ल्यू में शिकायत की है।
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के मानहानि नोटिस के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह नोटिस मिलने के बाद ही इस पर जवाब देंगे। राजपूत केवल मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए आरोप लगा रहे हैं। पत्रकारों से बात करते हुए राजपूत ने कहा कि उन्होंने सिंघार को 20 करोड़ रुपये का (मानहानि) नोटिस भेजा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved