• img-fluid

    MP: बैंकों के सेविंग अकाउंट में घटा पैसा, BOI के प्रबंधक ने चिंता जताते हुए बताई वजह

  • July 21, 2024

    इंदौर: बैंक ऑफ़ इंडिया के प्रबंध निदेशक रजनीश कर्नाटक शनिवार को इंदौर पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान रजनीश कर्नाटक ने कहा आजकल लोग बैंक में पैसा रखने से कतराने लगे हैं. ये हम जैसे राष्ट्रीयकृत बैंकों के लिए एक बड़ी चुनौती है. लोग आजकल SIP और शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं. ये देश के लिए अच्छा है. उन्होंने बताया कि बीओआई ने इंदौर, उज्जैन और धार जिले के किसानों और स्वयं सहायता समूहों को 240 करोड़ रुपये का कृषि ऋण वितरित किया है.

    बीओआई के एमडी और सीईओ रजनीश कर्नाटक ने कहा कि बैंक अधिक से अधिक किसानों को कृषि ऋण उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. किसान माह के तहत देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने इंदौर के अभय प्रशाल में एक दिवसीय किसान मेले का आयोजित किया, जिसमें इंदौर, उज्जैन और धार जिले के किसानों और स्वयं सहायता समूहों को 240 करोड़ रुपये का कृषि ऋण वितरित किया गया. मेले का आयोजन बीओआई के मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के फील्ड महाप्रबंधक कार्यालय के तत्वावधान में किया गया. इस अवसर पर रजनीश कर्नाटक विशेष रूप से उपस्थित थे.


    सीईओ रजनीश कर्नाटक ने बैंक के इंदौर, उज्जैन एवं धार जोन के अंतर्गत संचालित शाखाओं के लगभग 700 किसानों एवं स्व-सहायता समूहों को ऋण स्वीकृति पत्र सौंपे.बैंक के तीनों जोन द्वारा किसानों एवं स्व-सहायता समूहों को कुल 240 करोड़ रुपए का कृषि ऋण वितरित किया गया. मेले में कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को उन्नत खेती, उर्वरकों, कीटनाशकों एवं नए बीजों के उपयोग की जानकारी दी. मेले में विभिन्न स्टॉल भी लगाए गए, जिनमें बैंक के विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक फील्ड भोपाल कार्यालय से महाप्रबंधक प्रमोद द्विवेदी, महाप्रबंधक (कृषि) नकुल बेहरा, मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष रमेश बेहरा और बैंक के इंदौर अंचल के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार भी मौजूद थे.

    Share:

    गौ सेवा करते नजर आए CM मोहन यादव, खिलाया चारा, गुरु पूर्णिमा पर कही ये बात

    Sun Jul 21 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को गुरु पूर्णिमा पर भोपाल गौ सेवा करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने गायों को चारा भी खिलाया और उनकों प्यार-दुलार से सहलाया. वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम यादव ने कहा कि गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर समस्त देश-प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved