मध्‍यप्रदेश

MP: भाजपा विधायक समेत 10 नेताओं को एक-एक साल की जेल, जानिए क्या है मामला

खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा (Khandva) के बहुचर्चित कालिख कांड में स्पेशल कोर्ट ने भाजपा विधायक (BJP MLA) समेत 10 नेताओं को एक-एक साल की सजा सुनाई है। आरोपियों ने छात्र संगठन एबीवीपी में रहते हुए एग्रीकल्चर कॉलेज के प्रोफेसर (Professor of Agriculture College) के चेहरे पर कालिख पोत दी थी। मार्च 2011 में हुई इस घटना में 10 नेताओं को आरोपी बनाया गया था। इसके अगले दिन एक अन्य प्रोफेसर की जान चली गई थी, जिसे इस कांड से भी जोड़कर देखा गया था। कोर्ट ने छात्र राजनीति में संयमित रहने की नसीहत देते हुए सभी को जमानत पर रिहा किया।

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में 9 मार्च 2011 में घटित हुई घटना में छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और छात्र-छात्राओं ने मिलकर प्रदर्शन के दौरान कृषि महाविद्यालय के प्रोफेसर अशोक चौधरी की जमकर पिटाई की थी और उनके मुंह पर कालिख पोत दी थी। भगवंतराव मंडलोई कृषि कॉलेज में 9 मार्च 2011 को प्रोफेसर अशोक चौधरी के मुंह पर कालिख पोतने वाले आरोपियों में मुख्य आरोपी अश्विनी साहू था।


कालिख कांड में कोतवाली पुलिस ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 11 सदस्यों पर भादंवि धारा 353, 332,294,56,427, 147, 149 सहित 3(1-3),3(1-10) एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। वर्तमान में भाजपा से पंधाना विधायक राम दांगोरे, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अनूप पटेल, विधायक के करीबी अश्विनी साहू, राहुल डोडे, रोहित मिश्रा, अंकित अवस्थी, कैलाश साहू, ज्योति वालिजंकर, सोनाली, आशीष तायड़े को पुलिस ने आरोपी बनाया था।

इनमें से आरोपी राम दांगोरे ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर 2018 में विधानसभा का चुनाव लड़ा। आदिवासी आरक्षित सीट से चुनाव लड़कर जीत हासिल की। आरोपी राम दांगोरे के विधायक होने के कारण कालिख कांड का केस विशेष न्यायालय (एमपी-एमएलए कोर्ट) में चला गया। आखिरकार, 11 साल बाद इस बहुचर्चित कालिख कांड में सभी आरोपियों पर दोष सिद्ध हुआ। फरियादी प्रोफेसर अशोक चौधरी व अन्य गवाहों के कोर्ट में बयान हुए थे।

घटनाक्रम में कृषि महाविद्यालय के छात्रावास में छात्राओं ने एक वरिष्ठ छात्रा की शिकायत डीन से की थी। साथ ही एक प्रोफेसर अशोक चौधरी पर भी छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। छात्राओं के मुताबिक इस प्रोफेसर ने कॉलेज की छात्राओं को इंटर्नशिप के बदले यौनाचार की मांग की थी। इस मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों के साथ छात्राएं कॉलेज पहुंची और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि कॉलेज की एक सीनियर छात्रा ने लगातार शिकायतें की, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की और इसी के विरोध में एबीवीपी कार्यकर्ता ने कॉलेज पहुंचकर प्रोफेसर का मुंह काला कर जमकर पिटाई की।

इस सिलसिले में छात्र-छात्राओं ने परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अधिष्ठाता से मुलाकात की और वरिष्ठ छात्रा के अलावा प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। छात्रों की मांग पर चौधरी को डीन के कक्ष में बुलाया गया। इसी दौरान वहां मौजूद परिषद के कार्यकर्ताओं और छात्र-छात्राओं ने हंगामा करना प्रारंभ कर दिया व चौधरी से मारपीट की। कुछ आक्रोशित छात्रों ने प्रोफेसर के चेहरे पर कालिख पोत दी थी।

Share:

Next Post

मेट्रो स्टेशन पर गिरा ड्रोन, बंद करनी पड़ी मेट्रो सेवाएं

Sun Dec 25 , 2022
नई दिल्ली: दिल्ली के जसोला विहार मेट्रो स्टेशन (Jasola Vihar Metro Station) पर रविवार को एक ड्रोन गिर गया, जिसके चलते कुछ देर के इस रूट पर मेट्रो सेवा (Metro Service) बंद कर दी गई. रविवार दोपहर में करीब तीन बजे के आसपास ड्रोन मेट्रो स्टेशन (Metro Station) पर गिर गया था. पुलिस ने जब […]