इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

MP : फिर बोर्ड परीक्षा टलने का खतरा… पूर्व परीक्षाओं के आधार पर दिए जा सकते हैं रिजल्ट

भोपाल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण एक बार फिर वार्षिक परीक्षाओं पर असर पडऩे की संभावना नजर आ रही है। बोर्ड ने इस बार बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में ही करवाने की तैयारी कर ली थी, लेकिन कोरोना संक्रमण इस बार जनवरी में ही देश भर में फैल गया। अब यदि वार्षिक परीक्षा नहीं हो पाती है तो बोर्ड त्रैमासिक, छमाही, प्रीबोर्ड परीक्षा के अंकों के आधार पर रिजल्ट तैयार करेगा। गत वर्ष भी इसी तरह से रिजल्ट तैयार किया गया था।



इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश से संबद्ध शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत कक्षा-9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के मौजूदा शैक्षणिक सत्र के त्रैमासिक, छमाही, प्रीबोर्ड एवं मुख्य परीक्षा के अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टियां मंगवाई हैं। 15 जनवरी तक भेजना है
एमपी ऑनलाइन के जरिए 15 जनवरी तक यह प्रविष्टियां सुनिश्चित करने के आदेश संबंधित शिक्षण संस्थाओं को पूर्व में ही जारी किए जा चुके हैं। ऐसी शिक्षण संस्थाएं, जिन्होंने अभी तक यह काम नहीं किया है, उनको माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सचेत किया गया है कि इस काम को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराएं। इस कार्य के लिए तिथि में वृद्धि नहीं की जाएगी और न ही ऑफलाइन अंक मान्य किए जाएंगे।

Share:

Next Post

कोरोना को हराने सभी का सहयोग जरूरी: सिद्धार्थ बहुगुणा

Tue Jan 11 , 2022
जबलपुर। कोरोना वायरस से बचाव एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आज जिला पुलिस द्वारा जन जागरण अभियान मास्क लगाओ कोरोना भगाओ-हेलमेट लगाओ जान बचाओ का शुभारंभ किया गया। नौदरा ब्रिज में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मास्क न लागने […]