• img-fluid

    MP : चलती ट्रेन से दो बच्चों को फेंक मां भी कूदी, ऐसे बची जान, Video वायरल

  • May 16, 2022

    उज्जैन । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन स्टेशन (Ujjain Station) पर शनिवार को अजीबो-गरीब हादसा हुआ. इस हादसे में दो बच्चों और एक मां की जिंदगी दांव पर लग गई. दरअसल, यहां एक मां ने चलती ट्रेन (Train) से पहले अपने दो मासूम बच्चों को फेंका और फिर खुद भी कूद गई. इस बीच वहां तैनात कॉन्सटेबल ने गजब की फुर्ती दिखाई और महिला को ट्रेन की चपेट में आने से बचा लिया. मां और दोनों बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं. इस घटना का सीसीटीवी फूटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


    जानकारी के मुताबिक, यह महिला जल्दबाजी में गलत ट्रेन में चढ़ गई थी. ट्रेन चलने के बाद उसे इस बात का पता चला तो उसे कुछ सूझा नहीं. उसने तत्काल पहले बड़े बेटे को नीचे फेंका, उसके बाद छोटे को. जब दोनों स्टेशन पर गिर गए तो महिला भी चलती ट्रेन से कूदी. कूदते ही वह ट्रेन के साथ घिसटने लगी. गनीमत थी कि कॉन्सटेबल महेश कुशवाह उसी कोच के पास खड़े थे. उन्होंने महिला को मरने से बचा लिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. कॉन्स्टेबल महेश कुशवाह को उनके इस काम के लिए जीआरपी इनाम भी देगी.

    बताया जाता है कि ये घटना शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे की है. एक शख्स पत्नी और बच्चों को लेकर उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर पहुंचा, जबकि उन्हें प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर जाना था. सभी सीहोर जा रहे थे. परिवार को स्टेशन पर छोड़कर पति टिकट लेने चला गया. उसके जाते ही जयपुर-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशन पर आ गई. महिला को लगा कि इसी ट्रेन में जाना है तो वह जल्दबाजी में बच्चों को लेकर उसमें चढ़ गई.

    दूसरी ओर, महिला ने ट्रेन के अंदर लोगों से जानकारी ली तो पता चला कि वह गलत ट्रेन में चढ़ गई है. ट्रेन के चलते ही उसके हाथ-पैर फूल गए. उसे कुछ नहीं सूझा और उसने घबराहट में उसने जान दांव पर लगा दी. इस बीच किसी यात्री ने उनका सामान भी बाहर फेंक दिया.

    Share:

    वजन घटानें में बेहद कारगर है दालचीनी, बस इस तरह करें सेवन, रहेंगे फिट

    Mon May 16 , 2022
    नई दिल्‍ली। भला कौन नहीं चाहता है कि वह एकदम फिट और तंदुरुस्त दिखे। लेकिन आजकल लोग सबसे ज्यादा जिससे परेशान हैं वो है वजन का बढ़ना(weight gain)। वजन के बढ़ने का सबसे ज्यादा असर आपके पेट, कमर और जांघों पर दिखता है। ऐसे में अगर मोटापे (obesity) की वजह से शरीर के किसी भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved