भोपाल। सड़क पर हमेशा गति को लेकर ट्रैफिक नियमों (Traffic rules) के तहत हमेशा हिदायत दी जाती है। दुर्घटना से देर भली जैसे बोर्ड हमेशा हमें किसी बड़ी अनहोनी से पहले आगाह करते हैं,लेकिन फिर भी लोग मानते नहीं, जिस वजह से एक्सीडेंट भी होते हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) में बेकाबू स्पीड ( uncontrolled speed) के चलते एक स्कूली बस (School bus) ने पांच वाहनों को टक्कर मार दी। इस घटना में एक की मौत हो गई तो वहीं 4 लोगों के घायल होने की खबर है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र स्थित बाणगंगा चौराहे पर आज दोपहर ‘रेड सिग्नल’ के चलते खड़े पांच वाहनों को एक स्कूल बस ने पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई,जबकि चार अन्य घायल हैं। 10 सेकेंड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे रेड सिग्नल पर खड़े वाहनों की परवाह किए बगैर बस वाला 5 गाड़ियों को टक्कर मारता तेज स्पीड से आगे निकल गया। बस वाले की चपेट में दोपहिया वाहन भी रहे।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का कारण स्कूल बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है। घटना के बाद घबराया ड्राइवर बस छोड़कर फरार है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रोशनपुरा चौराहे से नीचे उतर रही एक स्कूल बस ने बाणगंगा चौराहे पर रेड सिग्नल के दौरान यह भीषण टक्कर मारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved