मध्‍यप्रदेश

MP: जबलपुर में अवैध होटल तोड़ने पर जमकर हंगामा, कार्रवाई रुकवाने के लिए JCB पर चढ़ी लड़की


जबलपुर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के जबलपुर से बड़ी खबर है। यहां विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट के सरस्वती घाट से प्रशासन ने अवैध होटल को तोड़ दिया। प्रशासन की कार्रवाई के दौरान अवैध कब्जे के आरोपी की पत्नी और बेटी ने जमकर हंगामा किया और प्रशासनिक कार्रवाई (administrative action) में बाधा डाली। आरोपी की बेटी ने जेसीबी मशीन पर चढ़कर कार्रवाई रोकने की कोशिश की। पुलिस को दोनों महिलाओं को काबू करने में मशक्कत करनी पड़ी।

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि विजय सिंह लोधी ने सरकार की 5 हजार स्क्वेयर फीट जमीन पर कब्जा कर लिया। वह यहां करोड़ों की लागत से होटल बना रहा था। उसने ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग और ऊपरी दो फ्लोर पर कमरे बनवा लिए थे। जब इस बारे में विजय सिंह लोधी से पूछताछ हुई तो वह होटल को धर्मशाला (Hospice) बताने लगा। गौरतलब है कि हाई कोर्ट ने नर्मदा से 300 मीटर के दायरे में किसी भी तरह के नए निर्माण पर रोक लगा दी है। इसके बावजूद विजय ये हिमाकत कर रहा था।



बार-बार मशीन के आगे आ जातीं मां-बेटी
प्रशासन ने अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई जैसे ही शुरू की और बिल्डिंग का एक हिस्सा तोड़ा, तो विजय की पत्नी और वहां पहुंच गईं। मां-बेटी बार-बार जेसीबी के आगे जाकर कार्रवाई रोकने का प्रयास करती रहीं। लगभग एक घंटे तक पूरा परिवार ड्रामा करता रहा। चारों यहां से कलेक्टर कर्मवीर शर्मा (Collector Karmveer Sharma) के पास भी कार्रवाई रोकने की गुहार लेकर पहुंचे। लेकिन, कलेक्टर से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। एक अन्य अधिकारी ने शिकायत लेते हुए हाई कोर्ट के आदेश और शासकीय जमीन (government land) का हवाला देकर कार्रवाई रोकने से मना कर दिया।

Share:

Next Post

लाखों कमाने के लिए हो जाए तैयार, केंद्र सरकार दे रही इनाम जीतने का मौका, बस करना होगा ये...

Fri Aug 13 , 2021
नई दिल्ली। अगर आप घर बैठे लाखों में कमाई (Earn money) करना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है। यह मौका केंद्र सरकार (Central Government) दे रही है। दरअसल, केंद्र सरकार आम जनता को 15 लाख रुपये जीतने का मौका (Win 15 lakh rupees) दे रही है। जी हां..वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने एक […]