विदेश

यूक्रेन की सड़कों पर सैनिकों के साथ सांसद, रुस के खिलाफ उठाई बंदूक

कीव । रूसी (russia )सेना ने शनिवार को यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव में प्रवेश किया और सड़कों पर घमासान शुरू हो गया है. इस बीच स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से खिड़कियों से दूर रहने और सही जगह पनाह लेने की अपील की है, इस बीच यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति ने वहां से निकल जाने के अमेरिकी प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया है और जोर देकर कहा है कि वह राजधानी में ही रुकेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘यहां जंग जारी है.’’

सांसद करेंगे “सामना”

इस बीच यूक्रेन (Ukraine) के सांसद वियोतोस्लाव यूराश (Sviotoslav Yurash) ने कहा है कि वो हथियार उठाकर सड़कों पर यूक्रेनी सैनिकों के साथ लड़ाई के लिए तैयार हैं, वह भारत-यूक्रेन (INDIA-Ukraine) मित्रता संगठन के प्रमुख भी हैं और कुछ साल कोलकाता में रह चुके हैं. यूक्रेन में बदतर हुए हालात में अफरा-तफरी मच गई है, सुरक्षाबलों के जवान अहम इमारतों के करीब पोजीशन ले रहे हैं, यूक्रेनी विदेश मंत्रालय के करीब सेना ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है।

दो दिनों के घमासान के बाद हुई झड़पों में सैकड़ों लोग हताहत हुए हैं और पुलों, स्कूलों, और अपार्टमेंट की इमारतों को भारी नुकसान हुआ है, अमेरिकी अधिकारियों का मानना ​​है कि रूसी (Russia) राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन (Ukraine) की सरकार को उखाड़ फेंकने और इसे अपने शासन के अधीन करने को प्रतिबद्ध है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति का आश्वासन

यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को फिर से आश्वासन दिया कि देश की सेना रूसी आक्रमण का सामना करेगी. राजधानी कीव में एक सड़क पर रिकॉर्ड की गई एक वीडियो में, उन्होंने कहा कि उन्होंने शहर नहीं छोड़ा है और यह दावा झूठा है कि यूक्रेनी सेना हथियार डाल देगी।

Share:

Next Post

रूसी धमाकों से दहल उठी यूक्रेन की राजधानी, कीव की सड़कों पर भी लड़ाई जारी

Sat Feb 26 , 2022
कीव । रूसी सैनिकों (Russian Soldiers) ने शनिवार तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव (Ukraine’s capital Kiev) में प्रवेश किया और सड़कों पर (On the Streets) घमासान जारी (Fighting Continues) है । रूसी धमाकों (Russian Blasts) से दहल उठी (Stirred up) यूक्रेन की राजधानी । स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से छुप जाने की अपील की है। […]