भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

21 मार्च को पेश होगा नगर निगम का बजट

  • करीब 3200 करोड़ रुपए के बजट में होगी सौगातों की भरमार
  • गौर-सारंग और कैप्टन वरुणसिंह के नाम से होंगे स्टेडियम-सड़कें; विंड के प्रस्ताव भी आएंगे

भोपाल। भोपाल नगर निगम का बजट 21 मार्च को पेश होगा। बजट करीब 3200 करोड़ रुपए का होगा। चुनावी साल होने के कारण नगर निगम कोई टैक्स नहीं लगाएगा। बजट से पहले नेता प्रतिपक्ष जकी ने महापौर मालती राय को फरवरी में लेटर भी लिखा था। जिसमें 9 बिंदुओं को बजट में शामिल करने की मांग की गई थी। नेता प्रतिपक्ष जकी का कहना है कि बजट में किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं बढ़ाया जाए।
वहीं बजट में कई तरह की सौगातें मिलने की संभावना है। बजट में ऐशबाग स्टेडियम और सड़कों के नाम बदलने समेत विंड प्रोजेक्ट के प्रस्ताव रखे जाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बाबूलाल गौर और ग्रुप कैप्टन शहीद वरुण सिंह के नाम पर सड़कें होंगी, जबकि ऐशबाग स्टेडियम का नाम भोपाल के पूर्व सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता स्व. कैलाश नारायण सारंग के नाम से करने का प्रस्ताव भी लाया जाएगा। इसके अलावा नीमच में प्रस्तावित विंड प्रोजेक्ट को फिर से बैठक में रखने का प्लान है। हालांकि, विंड प्रोजेक्ट और एजेंडे में शहर विकास से जुड़े मुद्दों को शामिल नहीं किए जाने से कांग्रेसी पार्षद नाराज हैं। इसके चलते मीटिंग में हंगामा भी हो सकता है।



उधर, बैठक का एजेंडा जारी होने पर विपक्ष ने कड़ा ऐतराज जताया है। नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी का कहना है कि जनता से जुड़े 22 संकल्प शामिल नहीं किए गए हैं। ये बजट बैठक में नहीं तो कब आएंगे। नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने कहा कि एजेंड में स्टेडियम और सड़कों के नाम बदलने के प्रस्ताव शामिल किए गए हैं, लेकिन जनता से जुड़े कोई भी मुद्दे नहीं है। चुनाव के दौरान महापौर और भाजपा ने पानी, सीवेज सिस्टम समेत जनता से जुड़ी समस्या और सुविधाओं को लेकर जो वादे किए थे, उनमें से कुछ भी एजेंडे में नहीं है। बता दें कि बजट बैठक को लेकर पिछले एक महीने से मंथन का दौर जारी है। नगर निगम के चुनाव के बाद यह परिषद का पहला बजट रहेगा। बजट का एजेंडा जारी कर दिया गया है।

एजेंडे में ये बिंदू शामिल
गुफा मंदिर से सुल्तानिया इन्फ्रेंट्री लाइंस जाने वाली सड़क का नाम ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह मार्ग किए जाने संबंधित प्रस्ताव एमआईसी से मंजूर हो चुका है। इसे परिषद की मीटिंग में शामिल किया गया है। ऐशबाग स्टेडियम का नाम पूर्व सांसद स्व. कैलाश नारायण सारंग जी के नाम पर कैलाश नारायण सारंग हाकी स्टेडियम किए जाने का प्रस्ताव भी आएगा। जहांगीराबाद चौराहे से एक्सट्रॉल कॉलेज होते हुए पुन-पातरा तक के मार्ग का नाम पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बाबूलाल गौर के नाम पर बाबूलाल गौर मार्ग किए जाने संबंधित प्रस्ताव। वार्ड-56 अंतर्गत बरखेड़ी पठानी का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री के नाम पर शास्त्री नगर (भेल) किए जाने का प्रस्ताव भी आएगा। पिछले साल 3 नवंबर को हुई निगम परिषद की मीटिंग में प्रस्ताव रखा गया था। तब कमिश्नर केवीएस चौधरी ने प्रजेंटेशन के जरिए प्रोजेक्ट के फायदे बताए थे। पिछले साल 3 नवंबर को हुई निगम परिषद की मीटिंग में प्रस्ताव रखा गया था। तब कमिश्नर केवीएस चौधरी ने प्रजेंटेशन के जरिए प्रोजेक्ट के फायदे बताए थे।

Share:

Next Post

फील्ड में काम करने वाले वीडियो और फोटो जर्नलिस्टस का होगा सम्मान

Fri Mar 17 , 2023
भेज दी तस्वीर अपनी उन को ये लिख कर ‘शकील’ आप की मर्जी है चाहे जिस नजऱ से देखिए। अखबारों के प्रेस फ़ोटोग्राफरों और न्यूज़ चैनलों के वीडियो जर्नलिस्ट्स को आपने तमाम तरह के कवरेज करते हुए देखा होगा। कोई सियासी मामला हो या समाजी ये बंदे आपको अपने कैमरों का बोझ उठाये इधर से […]