नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश सीएम चंद्रबाबू नायडू राज्य को एक विकसित प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की फैक्ट्री के रूप में विकसित करना चाहते हैं. अब उनकी नजर उस डिफेंस सेक्टर पर है, जिसकी ग्रोथ में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं केंद्र सरकार भी डिफेंस सेक्टर आत्म निर्भर होना चाहती है. चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र सरकार को एक ऐसा ऑफर दिया है, जिससे आंध्र प्रदेश सुखोई, मिग और तेजस जैसे एयरक्राफ्ट की फैक्ट्री बन सकता है. सीएम नायडू ने इसके लिए देश के डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह से मुलाकात की है. साथ ही अपने पूरे प्लान और ऑफर्स की पूरी ब्रिफिंग भी दी है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आंध्र प्रदेश को लेकर सीएम नायडू का आखिर पूरा प्लान क्या है?
आंध्र प्रदेश के सीएम और एनडीए के प्रमुख सहयोगी एन चंद्रबाबू नायडू ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट और लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट के प्रोडक्शन को कांग्रेस शासित कर्नाटक से अपने राज्य में ट्रांसफर करने की वकालत की है. इसके लिए, नायडू ने बेंगलुरु एयरपोर्ट से एक घंटे की दूरी पर लेपाक्षी-मदकासिरा हब में एचएएल की एएमसीए प्रोडक्शन फैसिलिटी के लिए 10,000 एकड़ जमीन का प्रस्ताव दिया है. एएमसीए भारत का पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ लड़ाकू विमान है जिसे एचएएल अन्य निजी फर्मों के सहयोग से विकसित और निर्मित कर रहा है. यह डिफेंस इंडस्ट्रीयल कोरिडॉर के लिए नायडू के बड़े प्रस्ताव का एक हिस्सा है और यह उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के बाद भारत का तीसरा सबसे बड़ कोरिडॉर है, जो आंध्र प्रदेश के उत्तर से दक्षिण तक 23,000 एकड़ भूमि में फैला है. नायडू ने इस कोरिडॉर में पांच हब प्रस्तावित किए हैं. सीएम ने शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ इस पर चर्चा भी की.
आंध्र ने डिफेंस मिनिस्टर को ये पांच हब देने का किया वादा
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved