img-fluid

नर्मदापुरम : सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में घटित हुआ रोमांचक नजारा, भालू का गुस्‍सा देखकर दुम दबाकर भागा टाइगर

January 13, 2025

नर्मदापुरम । भालू (Bear) का गुस्सा देख आगे-आगे अपनी जान बचाकर भागता जंगल का राजा और पीछे-पीछे टाइगर (Tiger) को खदेड़कर भगाता भालू… यह तस्वीरें मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram district) स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) के मढ़ई क्षेत्र से सामने आई हैं.

दरअसल, शिकार की तलाश में एक बाघ भालुओं के पास पहुंच गया. लेकिन खुद को जंगल का राजा मानने वाले बाघ को भालुओं के सरदार ने कुछ तरह डराया कि वह दुम दबाकर भाग खड़ा हुआ. इसके बाद बाघ दूर से ही भालुओं के परिवार को निहारने लगा.


मॉर्निंग सफारी के दौरान इस अनोखे नजारे को नैचुरलिस्ट रामसिंह ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. एसटीआर की जंगल सफारी के दौरान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखें Video:-

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई के एसडीओ अंकित सिंह जामोद ने वायरल वीडियो के सही होने की पुष्टि मोबाइल पर की है.

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है कि जब सतपुडा टाइगर रिजर्व से रोमांचित कर देने वाली तस्वीर सामने आई हो, इससे पहले भी एसटीआर से भालू की फैमिली को देख जंगल के राजा द्वारा रास्ता बदलने और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में सूअर ने बड़ी होशियारी से बाघ को चकमा देने की तस्वीरें भी सामने आ चुकी है.

Share:

चाड के राष्ट्रपति डेबी की पार्टी को संसदीय चुनाव में मिला बहुमत

Mon Jan 13 , 2025
जामेना । चाड (Chad) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां राष्ट्रपति महामत इदरीस डेबी (Mahamat Idris Deby) के नेतृत्व में सत्तारूढ़ पैट्रियोटिक साल्वेशन मूवमेंट (PSM) ने दिसंबर में हुए संसदीय चुनावों में भारी जीत हासिल की है। चुनाव आयोग के प्रमुख अहमद बार्टचिरेट द्वारा शनिवार को घोषित अस्थायी परिणामों के अनुसार, पीएसएम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved