भोपाल। अशोकनगर जिले स्थित करीला मेले में राई नृत्य करने वाली नृत्यागंनाओं के एचआईवी टेस्ट कराने की बात सामने आते ही राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस पर आपत्ति जताई और कलेक्टर को नोटिस भेजकर 5 दिन में जवाब मांगा है। एक दिन पहले टेस्ट करने की बात कहने वाले सीएमएचओ डॉ. नीरज छारी ने रविवार को कहा कि एचआईवी टेस्ट कराने जैसा कोई आदेश जारी नहीं हुआ, न ही यहां जांच की सुविधा है।
हालांकि दो दिन पहले सीएमएचओ छारी ने कहा था कि नृत्यांगनाओं का एचआईवी टेस्ट कराया जा रहा है। दोपहर तक 10 महिलाओं की जांच भी करा ली थी। रविवार को जिला प्रशासन ने भी प्रेसनोट जारी कर जांच कराने संबंधी मामले को नकारा। कलेक्टर आर. उमा महेश्वरी को भेजे पत्र में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने लिखा- आरोप लगाया गया है कि नृत्यांगनाओं के लिए एचआईवी परीक्षण कराना अनिवार्य है, जो उनके सम्मान के साथ जीने के अधिकार का घोर उल्लंघन है।
पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा 27 मार्च को करेंगे भूमिपूजन भोपाल। प्रदेश भाजपा कार्यालय के नए भवन का काम अगले चैत्र नवरात्रि में शुरू हो जाएगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 27 मार्च को भाजपा कार्यालय का भूमिपूजन करेंगे। पुराना भाजपा कार्यालय जमींदोज हो चुका है। मलबे का ढेर है, जिसे साफ किया जा रहा […]
भोपाल। प्रदेश सरकार ने उपभोक्ताओं को सब्सिडी बिजली बिल में बांटी, लेकिन बिजली कंपनियों को उस रकम को नहीं दिया। नतीजा बिजली कंपनी का घाटा बढ़ता जा रहा है। जिसका असर बिजली के दाम बढऩे में होगा। ये आरोप नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डॉ.पीजी नाजपांडे ने लगाए है। उनके अनुसार बिजली के दाम बढ़ाने […]
अब तक कुल 5 करोड़ 21 लाख से अधिक टीके लगाए गए भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) द्वारा कोरोना टीकाकरण की प्रतिदिन समीक्षा के उल्लेखनीय परिणाम सामने आ रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज (both doses of corona vaccine) लगवाने वाले व्यक्तियों की संख्या एक […]
प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा का पाठ्यक्रम हो रहा तैयार भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों के नाम अपने संदेश में प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा का पाठ्यक्रम हिन्दी में किये जाने की घोषणा के परिपालन में चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कार्यवाही शुरू कर दी है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया […]