भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

करीला में नर्तकियों के एचआईवी टेस्ट पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने मांगा जवाब

  • अशोकनगर कलेक्टर से भेजा नोटिस

भोपाल। अशोकनगर जिले स्थित करीला मेले में राई नृत्य करने वाली नृत्यागंनाओं के एचआईवी टेस्ट कराने की बात सामने आते ही राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस पर आपत्ति जताई और कलेक्टर को नोटिस भेजकर 5 दिन में जवाब मांगा है। एक दिन पहले टेस्ट करने की बात कहने वाले सीएमएचओ डॉ. नीरज छारी ने रविवार को कहा कि एचआईवी टेस्ट कराने जैसा कोई आदेश जारी नहीं हुआ, न ही यहां जांच की सुविधा है।


हालांकि दो दिन पहले सीएमएचओ छारी ने कहा था कि नृत्यांगनाओं का एचआईवी टेस्ट कराया जा रहा है। दोपहर तक 10 महिलाओं की जांच भी करा ली थी। रविवार को जिला प्रशासन ने भी प्रेसनोट जारी कर जांच कराने संबंधी मामले को नकारा। कलेक्टर आर. उमा महेश्वरी को भेजे पत्र में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने लिखा- आरोप लगाया गया है कि नृत्यांगनाओं के लिए एचआईवी परीक्षण कराना अनिवार्य है, जो उनके सम्मान के साथ जीने के अधिकार का घोर उल्लंघन है।

Share:

Next Post

नवदुर्गा में रखी जाएंगी भाजपा कार्यालय की आधारशिला

Mon Mar 13 , 2023
पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा 27 मार्च को करेंगे भूमिपूजन भोपाल। प्रदेश भाजपा कार्यालय के नए भवन का काम अगले चैत्र नवरात्रि में शुरू हो जाएगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 27 मार्च को भाजपा कार्यालय का भूमिपूजन करेंगे। पुराना भाजपा कार्यालय जमींदोज हो चुका है। मलबे का ढेर है, जिसे साफ किया जा रहा […]