देश

पुलिस एन्काउंटर को फर्जी बता कर नक्सलियों ने पेड़ काट कर किया रास्ता जाम

धमतरी । 31 अगस्त को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ को फर्जी बता कर नक्सली ने विरोध जताते हुए शुक्रवार 4 सितंबर की अलसुबह पेड़ काट कर रास्ता ब्लॉक किया है। बैनर चस्पा कर 24 घंटे मार्ग बंद रखने की बात लिखी है। जिला मुख्यालय से 75 किलोमीटर दूर मुख्य मार्ग को अवरुद्ध किया गया है। नगरी ब्लॉक से 11 किमी ग्राम सांकरा के पास नक्सलियों द्वारा धमतरी गरियाबंद मार्ग में पेड़ काट कर रास्ता बंद कर देने से आवाजाही बाधित है। साथ ही सड़क में बैनर पोस्टर चस्पा किया गया है।

भाकपा माओवादी डिवीजन कमेटी के प्रवक्ता गुड्डू मरकाम के हवाले से 31अगस्त की मुठभेड़ को फर्जी बताया है। इस मार्ग से लोग नगरी से मैनपुर आना -जाना करते हैं। सूचना मिलते ही नगरी एसडीओपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं, और रास्ता क्लियर कराने जुटे हुए हैं। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी मनीषा ठाकुर ने कहा कि नक्सली को काफी नजदीक से गोलियां लगने और गांव में घेरकर बंदूक से मारने का आरोप व चर्चा पूरी तरह से गलत है। पुलिस व नक्सली के बीच हुई मुठभेड़ में नक्सली की मौत हुई है।

मालूम हो कि नगरी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम घोरागांव के जंगल में 30 अगस्त की रात पुलिस व नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में गोबरा दलम के एलओएस कमांडर रवि उर्फ सन्नू मारा गया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने नक्सली के शव वनक्सली बंदूक, कारतूस समेत कई सामग्री घटनास्थल से जब्त किया था। पुलिस जवान रात में ही नक्सली के शव व नक्सली सामग्री लेकर नगरी पहुंचे। 31 अगस्त को जिला अस्पताल में नक्सली सन्नू के शव का पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम में बताया गया है कि मृतक नक्सली के शव से तीन गोलियां निकाली गई है। चर्चा यह है कि नक्सली को जो गोलियां लगी है, वह काफी नजदीक से लगी है और गोलियां भी कम टूटी हुई है। इससे सवाल उठने लगा है कि पुलिस व नक्सली के बीच हुई मुठभेड़ क्या फर्जी है। जिला अस्पताल के डॉ. राजेश सूर्यवंशी ने बताया कि मृतक की मौत गोली लगने से हुई है। मृतक के शरीर में गोलियां कितनी दूरी से लगी है, यह तो फोरेंसिक जांच रिपोर्ट में स्पष्ट हो पाएगा। पीएम रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी गई है।( हि. स.)

Share:

Next Post

आइफोन 12 सीरीज में एपल ला रहा दो सस्ते मॉडल, जानिए कब हो सकते हैं लॉन्च

Fri Sep 4 , 2020
 मुंबई । आइफोन 12 सीरीज को लेकर कई बार लीक्स रिपोर्ट और डीटेल्स सामने आ चुकी हैं। अब बताया जा रहा है कि इस सीरीज के तहत कंपनी चार मॉडल्स लॉन्च कर सकती है। जिसमें 2 बेसिक मॉडल्स होंगे वहीं कंपनी दो हाई एंड आइफोन लॉन्च कर सकती है। दो सस्ते मॉडल होंगे लॉन्च : […]