बड़ी खबर व्‍यापार

पूसीरे ने की पिछले वर्ष की तुलना में जुलाई में माल लदान में 16.44 प्रतिशत की वृद्धि

गुवाहाटी। भारतीय रेल ने जुलाई, 2021 में अभी तक के सबसे ज्यादा माल लदान के साथ इस महीने माल लदान में शानदार प्रदर्शन किया। रेलवे का बेहतरीन प्रदर्शन सितम्बर, 2020 के बाद पिछले 11 महीने से जारी है।

पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) ने जुलाई, 2020 में 0.73 मिलियन टन की तुलना में जुलाई, 2021 में 0.85 मिलियन टन (जुलाई, 2020 की तुलना में 16.44 प्रतिशत ज्यादा) माल लदान किया था।

वहीं भारतीय रेल ने जुलाई 2021 में (जुलाई, 2020 की तुलना में 18.43 प्रतिशत ज्यादा) 17.54 मिलियन टन की बढ़ोतरी के साथ अभी तक का सबसे ज्यादा 112.72 मिलियन टन माल लदान हासिल किया, जबकि इससे पहले जुलाई, 2019 में 99.74 मिलियन टन के साथ रेलवे का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा था। वहीं जुलाई, 2020 में रेलवे ने 95.18 मिलियन टन माल का लदान किया था।

पिछले साल के समान महीने की तुलना में दर्ज की गई बड़ी बढ़ोतरी के आंकड़ों में, कोयला 9.31 मिलियन टन (23.47%), सीमेंट सेक्टर 2.31 मिलियन टन (26.71%), इस्पात 0.45 मिलियन टन (8.72%), लौह अयस्क 1.81 मिलियन टन (14.05%), लौह अयस्क के अलावा इस्पात के लिए कच्चा माल 0.88 मिलियन टन (48.62%), खाद्यान्न 0.43 मिलियन टन (7.89%), कंटेनर 1.33 मिलियन टन (28.36%), अन्य सामान 1.11 मिलियन टन (13.34%)।

पिछले वित्त वर्ष में जुलाई, 2020 तक के 336.74 मिलियन टन की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में 451.97 मिलियन टन माल लदान के साथ भारतीय रेल ने बीते साल की समान अवधि से सबसे ज्यादा 115.23 मिलियन टन यानी 34.22 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी हासिल की है। पूसीरे ने पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की जुलाई महीने तक 2.25 मिलियन टन की तुलना में चालू वित्त वर्ष 2021-22 की समान अवधि में 3.23 मिलियन टन कुल माल लदान को हासिल किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 43.69 प्रतिशत अधिक है।

बीते साल की समान अवधि की तुलना में प्रमुख क्षेत्रों में कोयला में 55.83 एमटी (37.11%), लौह अयस्क में 18.07 एमटी (43.88%), सीमेंट में 15.01 एमटी (52.91%) और बाकी अन्य सामान में 10.45 एमटी (38.42%) की बढ़ोतरी देखने को मिली। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

भारतीय बाजार में मौजूद ये फोन होंगे बेस्‍ट ऑप्‍शन, जो फीचर्स देतें हैं जबरदस्‍त, बजट में भी हो जाएंगे फिट

Wed Aug 4 , 2021
नई दिल्ली: आप भी 15,000 से कम कीमत में दमदार फीचर्स वाला फोन खरीदने का सोंच रहें तो यह खबर आपके लिए अच्‍छी साबित हो सकती है । भारतीय टेक बाजार में एक से बढ़कर एक फोन मोजूद है लेकिन बात आती बजट की तो बाजार में फोन की कीमतों की कोई लिमिट नहीं है। […]