खेल देश बड़ी खबर

Neeraj Chopra ने डायमंड लीग में तोड़ा अपना ही नेशनल रिकॉर्ड, 89.94 मीटर दूर तक फेंका भाला

नई दिल्‍ली । टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में अपने मेहनत से कमाल दिखाते हुए गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. हाल ही में हुए पावो नूरमी एथलेटिक्स मीट (Pavo Nurmi Athletics Meet) में रजत पदक जीतने और राष्ट्रीय रिकॉर्ड (National Record) स्थापित करने के बाद उन्होंने एक बार फिर से 89.94 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है. साथ ही उन्होंने डायमंड लीग (Diamond League) में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है.


डायमंड लीग में अपने 89.94 मीटर के शानदान थ्रो के साथ 24 वर्षीय नीरज चोपड़ा ने 89.30 मीटर का अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने हाल ही में जून के महीने की शुरुआत में तुर्कू में पावो नूरमी खेलों के दौरान बनाया था. खास बात यह है कि इस दौरान भी नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.

दरअसल गुरुवार को स्टॉकहोम में प्रतिष्ठित डायमंड लीग मीट में नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही प्रयास में 89.94 मीटर का थ्रो करते हुए 89.30 मीटर का अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया. फिलहाल यह उनका डायमंड लीग मीट में रिकॉर्ड भी बना, लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं पाया. ग्रेनाडा के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स ने अपने तीसरे प्रयास में 90.31 मीटर का थ्रो करते हुए एक नया मीट रिकॉर्ड बना दिया.

इसके बाद नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) अपने पहले प्रयास के बाद उससे बेहतर करने में असफल रहे और उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. डायमंड लीग (Diamond League) मीट के दौरान नीरज चोपड़ा ने अपने पांच थ्रो अटेंप्ट में 84.37 मीटर, 87.46 मीटर, 84.77 मीटर, 86.67 और 86.84 मीटर की दूरी तय की, वहीं 90.31 मीटर के साथ एंडरसन पीटर्स चैंपियन बने और अपने पांचवें प्रयास में जूलियन वेबर ने 89.08 मीटर की दूरी तय कर कांस्य पदक जीता.

Share:

Next Post

उद्धव से छूटा रिमोर्ट, शिंदे को कमान, कैसे होगा फडणवीस को फायदा, जानिए

Fri Jul 1 , 2022
मुंबई । महाराष्‍ट्र में पिछले डेढ़ माह से चल रही सियासी उठापटक का खेल (political game) गुरूवार शाम को समाप्‍त हो गया और नई सरकार का गठन भी हो गया, हालांकि अभी विधानसभा में सरकार (government in the assembly) को बहुमत साबित करना होगा इसके बाद भी असली सरकार (Sali Sarkar) का चेहरा सामने आाएगा। […]